भिवाड़ी:कंपनी से वॉल्व चुराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से 200 कंपनी निर्मित वॉल्व किए बरामद

भिवाड़ीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिला पुलिस भिवाड़ी के अंतर्गत चौपांकी पुलिस ने कंपनी के अंदर से 200 वॉल्व चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से कंपनी के अंदर से चुराए गए वॉल्व भी जप्त किए गए हैं।

चोपानकी थाना अधिकारी नंदलाल ने बताया कि 4 फरवरी को सत्यनारायण पुत्र कन्हैया लाल जो कि पथरेड़ी औद्योगिक एरिया में संचालित श्रीराम पिस्टन उद्योग इकाई में गार्ड सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में कार्य करता है, इसने मामला दर्ज कराया था कि कंपनी में काम करने वाला सिक्योरिटी ऑफिसर वीर बहादुर EV विभाग के QA में काम करता है, वह हमारी कंपनी के अन्दर से करीब 200 पीस सही वॉल्व चोरी कर ले गया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। शनिवार को आरोपी बीरबहादुर पुत्र रामनाथ साह निवासी बलवा चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके कब्जे से कंपनी के अंदर से चुराए गए 200 वाल्व भी बरामद कर लिए गए हैं। इस पूरी कार्यवाही में चोपानकी थाना अधिकारी नन्दलाल, हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार , कॉन्स्टेबल रामसिंह की अहम भूमिका रही।