भिवाड़ी के BMA सभागार में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भिवाड़ी व अलवर की ओर से मंगलवार को मिशन निर्यातक बनो के द्वितीय चरण की एक्सपोर्ट डोक्यूमेंटेशन प्रोसिजर के लिए एक दिवसीय निर्यात आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन परिषद के निर्णय की अनुपालना में किया गया ह ।
कार्यशाला के दौरान सबसे पहले जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,भिवाड़ी के सहायक निदेशक सरजीत सिंह खोरिया द्वारा इस कार्यशाला में उपस्थित विषयो के एक्सपर्ट व उद्योगपतियों का स्वागत किया गया। इसके बाद खोरिया द्वारा राजस्थान सरकार के मिशन निर्यात बनो कार्यक्रम के प्रथम चरण की सफलता व उपलब्धियों के साथ साथ द्वितीय चरण में निर्यात संबंधित संभावनाओं,निर्यात के समय की जाने वाली प्रक्रियाओं, आईईसी पंजीयन,माल की पहली खेप भेजने तक हैण्ड होल्डिंग सपोर्ट की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही कार्यशाला में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र अलवर के उपनिदेशक गणेश शर्मा ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,माल के निर्यात को बढावा देने के लिए भारत एवं राजस्थान सरकार के द्वारा की जा रही पहल तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पेश किए गए राज्य बजट में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सीए गुलाब अग्रवाल ने निर्यातकों को जीएसटी रिफंड एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में विदेश व्यापार महानिदेशालय जयपुर के प्रतिनिधि के रूप में आए उपनिदेशक आर.एल.मीणा और एफटीओ कैलाश चन्द मीणा ने विदेश व्यापार विभाग की योजनाओं सहित निर्यातकों को आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में बताया। इस दौरान BMA के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए व्यापारियों को निर्यात में आने वाली विभिन्न समस्याओं का स्थाई समाधान करने का भी अनुरोध किया।
कार्यशाला के अंत में निर्यात करने वाले व्यापारियों और संबंधित अधिकारियों के बीच एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें मौके पर ही संबंधित प्रश्नों के उत्तर व सुझाव दिए गए। कार्यक्रम के अंत में बीएमए के सचिव जसवीर सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यशाला में आरएफसी भिवाड़ी के शाखा प्रबंधक राजकुमार,बीएमए सचिव जसवीर सिंह,भिवाड़ी पीएनबी बैंक से उपेंद्र सिंह,सतीश सिंघल व अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सहित बड़ी संख्या में भिवाड़ी के उद्योगपति उपस्थित रहे ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.