• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Bhiwadi
  • Found Roaming Unattended On Khohari Barrial, Went To Maternal Uncle's Place With Mother, Left Together While Returning, Bhiwadi Police Is Searching

परिवार से बिछड़ी मासूम:खोहरी बैरियल पर लावारिस घूमती मिली, मां के साथ मामा के यहां गई थी, लौटते समय साथ छूटा, भिवाड़ी पुलिस कर रही तलाश

भिवाड़ी5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भिवाड़ी में खोहरी बैरियल पर गुरुवार को शाम 3 बजे एक बच्ची लावारिस हालत में घूमती हुई पाई गई, जिसको रामनगर कॉलोनी में ही रहने वाली कुछ महिलाएं भिवाड़ी थाना लेकर आई।

बच्ची से जब नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम काजल बता रही है। वहीं मम्मी का नाम प्रियंका, पापा का नाम उसने भूरा बताया। मासूम अपने घर का पता या कोई माेबाइल नंबर नहीं बता पा रही है। परिवार से बिछड़ी काजल की उम्र करीब 6 से 7 साल उम्र की है। उसने बताया कि वह अपनी मां के साथ मामा के यहां गई थी और वही से भिवाड़ी आई थी। अचानक वह अपनी मां से बिछड़ गई और उसे यह नहीं पता कि उसकी मां कहां चली गई है। नन्ही काजल डरी एवं सहमी सी नजर आ रही है ।

फिलहाल भिवाड़ी पुलिस सभी व्हाट्सएप ग्रुप और सोशियल मीडिया के माध्यम से बच्ची की फोटो व नाम पता डाल कर मां-बाप का पता लगाने में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...