भिवाड़ी की सीमा से सटे हरियाणा के महेश्वरी में एनएच 71 बी पर संचालित एक फर्नीचर के गोदाम में शनिवार दोपहर 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपए का रो मटेरियल जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर भिवाड़ी रीको अग्निशमन की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर ही हरियाणा अग्निशमन की गाड़ियां भी पहुंची और आग पर काबू पाने में सहायता की।
भिवाड़ी अग्निशमन इंचार्ज राजू ने बताया कि भिवाड़ी मोड़ के पास हरियाणा के महेश्वरी में मुरादाबाद यूपी के रहने वाले आसिम के एवन फर्नीचर के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, आग की सूचना पाते ही रीको फायर स्टेशन से दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। हरियाणा की गाड़ियों के साथ मिलकर लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया, आग की वजह से गोडाउन में रखा लगभग 15 लाख रुपए का रो मटेरियल जलकर राख हो गया।
घटना के समय मौके पर 3 कर्मचारी भी गोडाउन के अंदर काम कर रहे थे। जिन्हें समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.