शेखपुर थाना थानाधिकारी सचिन शर्मा का मामला अब गरमा रहा है। गुरुवार को शेखपुर गांव में सर्व समाज की एक महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के 500 से 700 लोग शामिल हुए और शेखपुर थाना अधिकारी सचिन शर्मा को सस्पेंड करने की पुरजोर से मांग उठाई।
अनिश्चितकालीन धरना
महापंचायत को भीम आर्मी प्रदेश महासचिव शोएब ने भी संबोधित कर अपना पूर्ण समर्थन दिया, सुबह 10:00 बजे शुरू हुई महापंचायत शाम होते होते शाम 5 बजे अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील हो गई। महापंचायत के बीच में 5 आदमियों की कमेटी बनाई गई। कमेटी ने 1 अक्टूबर तक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। साथ ही 2 अक्टूबर को सुबह हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर पैदल मार्च कर तिजारा एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे, 2 अक्टूबर तक थाना अधिकारी को सस्पेंड नहीं किया गया तो 2 अक्टूबर से तिजारा एसडीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
वहीं महापंचायत को देखते हुए तिजारा एसडीएम महेंद्र सिंह यादव ,तिजारा डीएसपी प्रेम बहादुर, खुशखेड़ा थाना अधिकारी राजेश यादव, तिजारा थाना अधिकारी राजपाल, टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। शेखपुर थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बैठे प्रदर्शनकारी अब 1 अक्टूबर तक धरना देंगे। धरना स्थल पर भीम आर्मी सेना के प्रदेश महासचिव शोएब, अलवर मेवात बोर्डिंग के सदर शेर मोहम्मद, बीएसपी प्रदेश महासचिव इमरान खान, सरपंच दयाराम, एडवोकेट रमजान चौधरी सहित हरियाणा मेवात से बड़ी संख्या में मेव समुदाय के लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.