बाबा मोहन राम की 101 वीं विशाल परिक्रमा:20 नवंबर को घोड़े-हाथी ढोल-नगाड़े बढ़ाएंगे शोभा, दो हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल

भिवाड़ी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भिवाड़ी में भारत विकास परिषद के सौजन्य से 20 नवंबर को होने वाली बाबा मोहन राम की 101 वीं परिक्रमा के लिए बुधवार शाम 7 बजे एक निजी होटल में परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी गई।

भारत विकास परिषद शाखा भिवाड़ी के अध्यक्ष डीके गोयल ने बताया कि आने वाली 20 तारीख को सुबह 7:00 बजे से काली खोली में स्थित बाबा मोहन राम के मंदिर की 101 भी परिक्रमा का आयोजन किया जाएगा , जिसमें भिवाड़ी की सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भाग ले रही हैं इसमें सभी संस्थाओं के द्वारा अलग-अलग जगह पर यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा साथ ही परिक्रमा के दौरान ही परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा अनेक संस्थाओं के अध्यक्षों का सम्मान भी किया जाएगा ।

परिक्रमा के दौरान करीब 2000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। गोयल ने बताया कि यात्रा के दौरान दो डीजे के साथ-साथ ढोल नगाड़े व अनेक वाद्य यंत्रों के साथ लोग नाचते गाते हुए चलेंगे। यात्रा में एक सो एक ध्वज वाहक भी साथ चलेंगे, परिषद के पांच धेय को प्रदर्शित करने के लिए यात्रा में सबसे आगे पांच घोड़े भी सबसे आगे चलेंगे, साथ ही परिषद के द्वारा परिक्रमा मार्ग पर लगाए गए 900 पौधों को भी रक्षा सूत्र बांधा जाएगा। परिक्रमा समाप्ति के बाद मोहन वाटिका में एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी यात्रियों के साथ साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस यात्रा को विशाल और भव्य बनाने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से भिवाड़ी पुलिस के जवान भी यात्रा के साथ तैनात रहेंगे।