एक बदमाश गिरफ्तार, चोरी का फोन व एक बाइक बरामद:10 दिन पहले राहगीर से की थी लूट, साथी पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

भिवाड़ी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भिवाड़ी पुलिस जिला की चोपानकी थाना पुलिस ने एक मोबाइल स्नेचर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है यह बदमाश अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर राह चलते लोगों के हाथ से मोबाइल छीन कर ले जाने में माहिर है। इसने अपने एक साथी के साथ मिलकर गत 10 अक्टूबर को एक व्यक्ति से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

चोपानकी थाना अधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि गत 10 अक्टूबर को राजीव प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश ने मामला दर्ज कराया था कि वह रात 8:15 बजे कंपनी से काम करने के बाद अपने कमरे पर जा रहा था तभी रास्ते में दो बदमाश मोटरसाइकिल पर पीछे से आए और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की और इसमें जोड़ियां के रहने वाले वसीम पुत्र सहीद मेव को गिरफ्तार कर लिया साथ ही पुलिस ने राहगीर से चोरी किया हुआ मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है, इस मामले में पुलिस ने पूर्व में ही एक अन्य आरोपी वाजिद खान को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...