बारातियों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ी:आधी बस के अंदर घुसी रेलिंग, दूल्हे के चाचा की मौत

भिवाड़ी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दिल्ली से बारात लेकर तिजारा के चामरोदा आई बस वापस लौटते समय भिवाड़ी में डिवाइडर पर चढ़ने एक व्यक्ति की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar
दिल्ली से बारात लेकर तिजारा के चामरोदा आई बस वापस लौटते समय भिवाड़ी में डिवाइडर पर चढ़ने एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दिल्ली से बारात लेकर तिजारा के चामरोदा आई बस वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 7:00 बजे स्टेट हाईवे 25 पर विधायक संदीप यादव के निवास से चंद दूरी पर ही ओवरफ्लो होकर बह रहे पानी की वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़क पर गड्ढे को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस की गति तेज होने के कारण वह काबू नहीं हो पाई और डिवाइडर पर लगी रेलिंग को चीरते हुए आगे बढ़ गई। जिससे डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग बस के बोनट को चीरकर बस के अंदर घुस गई और आधी बस के अंदर तक चली गई।

हादसा इतना भीषण था कि रेलिंग बस की सीटों को पीछे खींचते हुए ले गई।
हादसा इतना भीषण था कि रेलिंग बस की सीटों को पीछे खींचते हुए ले गई।

रेलिंग अपने साथ बस की आधा दर्जन सीटों को भी समेटते हुए पीछे तक ले गई। जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा सवारी बुरी तरह घायल हो गईं। दुर्घटना होते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में ही घायलों को एंबुलेंस के जरिए भिवाड़ी के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया तो वही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर घायल होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बस के अंदर करीब 30 से 35 लोग बताए जा रहे थे।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।

फिलहाल अन्य कई लोगों की भी हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर भिवाड़ी पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया और स्टेट हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया। जानकारी अनुसार मृतक पूरण सिंह दूल्हे का चाचा था। परिवार के लोगों ने बताया कि बस शाम 5 बजे चामरोदा से रवाना हुई थी। इस दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया।