दिनदहाड़े बंदूक दिखाकर बाइक चोरी का प्रयास:युवक ने बदमाशों को दबोचा तो गर्दन पर दांतों से काटकर भागे

भिवाड़ी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भिवाड़ी में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम खुले बाजार में हथियार लेकर घूम रहे हैं। इतना ही नहीं दुकानों के सामने खड़ी बाइक को भी अब दिनदहाड़े लोगों की कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर छीन ले जाने की हिमाकत कर रहे हैं।

ऐसा की वारदात दोपहर 1 बजे भिवाड़ी के फूल बाग बाजार में सामने आई। भिवाड़ी डीएसपी ऑफिस से मात्र 50 मीटर दूर व भिवाड़ी फूलबाग थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हरियाणा के राठीवास का रहने वाला नवीन एक दुकान पर अपनी बाइक बाहर खड़ी कर कपड़े खरीद रहा था। तभी दो बदमाश घूमते हुए आए और उसकी बाइक का लॉक तोड़कर उसको ले जाने लगे। अचानक नवीन की नजर बाइक चोरों पर पड़ी तो वह दौड़ता हुआ अपनी बाइक छुड़ाने के लिए उनसे जा भिड़ा और उसने दोनों ही बाइक चोरों को गिरा दिया।

इतने में एक बदमाश ने अपनी पेंट की दोनों जेब में से दो देशी कट्टे निकाले और गोली मारने की धमकी देने लगा। तभी नवीन ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों ही देशी कट्टों को अपने काबू में कर लिया तो दूसरे बदमाश ने नवीन को पकड़ते हुए उसके गर्दन पर जोर से दांतों से काट लिया। इतने में ही दूसरे बदमाश ने भी अपनी जेब में से एक देशी कट्टा निकाल लिया। यह सब देख कर नवीन घबरा गया और उसने शोर मचाना शुरू किया तो आस पड़ोसी दुकानदार इकट्ठे हुए तो माहौल को देखकर दोनों ही बदमाश हाथ में कट्टा लहराते हुए बाजार के बीच में से दौड़ते हुए फरार हो गए। नवीन ने बहादुरी दिखाते हुए बाइक को चोरों के चंगुल से छुड़ा लिया।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

कुछ दूरी पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के हाथ में कट्टा लेकर भागते हुए की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि बदमाश किस तरह से हाथ में हथियार लेकर बीच बाजार में से बे खौफ भागते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया गया है कि थोड़ी सी आगे जाकर वे दोनों ही बदमाश एक दुकान में घुस गए उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल पाया। पीड़ित नवीन ने इस वारदात के तुरंत ही फूल बाग थाने में FIR दर्ज कराई। अभी पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े बाजार के बीच में हथियारों के साथ की गई इस तरह की वारदात से भिवाड़ी के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों का कहना है इस तरह उनका भिवाड़ी में व्यापार करना ही मुश्किल हो जाएगा अब हमें अपनी जान की फिक्र सताने लगी है।