गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तालडा मोड़ के पास बने हुए स्पीड ब्रेकर पर मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक ने अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायल को गोविंदगढ़ के सामुदायिक केंद्र लाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तालडा के पास बने ब्रेकर पर मोटरसाइकिल अनकंट्रोल हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की सहायता से गोविंदगढ़ सीएससी उपचार के लिए लाया गया। जिनमें से नंगली अलावड़ा निवासी राजेंद्र (25) पुत्र रामसिंह सैनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वही दूसरे युवक लक्ष्मणगढ़ के हसनपुर निवासी अशोक (30) पुत्र अमरसिंह को गंभीर हालत में अलवर रेफर कर दिया।
दोनों युवक रामबास में शादी में शरीक होने के लिए आए थे। राजेंद्र अपने साथी अशोक को जालुकी छोड़ने के लिए जा रहा था। जहां पर तालडा के पास यह दुर्घटना हो गई। गौरतलब है कि उपखंड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान इन स्पीड ब्रेकर की शिकायत की गई थी। क्योंकि इन स्पीड ब्रेकर ऊपर कोई निशान नहीं लगाया हुआ था। जिससे कि वाहन चालकों को इनका आभास नहीं हो पाता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करा तो परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.