गोविंदगढ़ निरीक्षण करने पहुंचे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी:स्टूडेंट्स बोले-11 बजे खुलता है स्कूल का ताला, सफाई व्यवस्था मिली अस्त व्यस्त

गोविंदगढ़ (अलवर)13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गोविंदगढ़ उपखंड में मंगलवार को स्थित खुदानिया,खेड़ली बहादुर और खेड़ा महमूद विद्यालयों का सोमवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में काफी खामियां मिली। जिसको लेकर शिक्षा अधिकारी ने फटकार लगाई। वहीं निरीक्षण के दौरान खदानीया विद्यालय में 10:30 बजे तक विद्यालय के गेट लगे हुए थे,गेट खुलने का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह के द्वारा विद्यालय खुलने की जानकारी विद्यार्थियों से ली तो वह आश्चर्यचकित रह गए। विद्यार्थियों ने कि साहब हमारा विद्यालय तो 11:00 बजे खुलता है। जिसको लेकर शिक्षा अधिकारी के द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। वहीं विद्यालय में आयरन की गोलियां भी नहीं मिली। कुछ विद्यालयों में जिलाधीश द्वारा चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त परिसर का बोर्ड भी नहीं मिला। जिस को गंभीरता से लेते हुए तुरंत विद्यालयों में तंबाकू मुक्त परिसर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।

गंदगी देख भड़के शिक्षा अधिकारी
खेड़ली बहादुर विद्यालय में निरीक्षण के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई। विद्यालय में 205 विद्यार्थियों में से 58 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए, तो वही उच्च प्राथमिक विद्यालय में 40 बच्चे अनुपस्थित पाए गए।

बालिका स्कूल के बाहर इंतजार कर रही थीं छात्राएं
बीते महीने भी कस्बे के राजकीय बालिका विद्यालय का गेट भी समय पर खुलने के चलते बरसात में छात्राएं 10:30 बजे तक विद्यालय का गेट खुलने का इंतजार करती रहीं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जानकारी होने के बाद भी लापरवाही बरतने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

खबरें और भी हैं...