गोविन्दगढ़ में शनिवार को लोगों ने कुंडा मार्केट में पानी की छबील लगाई। गोविंदगढ़ कस्बे के आसपास का तापमान अब तक का सर्वाधिक तापमान रहा है। आज तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर लिया, जो कि इस वर्ष का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों ने बाजार आने जाने वाले लोगों को पानी पिलाया।
आयोजकों ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। ऐसे में क्षेत्र में पहले ही पानी की समस्या है और लोग बाजार आने के वक्त पानी की कमी महसूस करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए और भीषण गर्मी को देखते हुए सभी युवा साथियों ने मिलकर यह पानी की छबील लगाई है।
पानी की छबील लगी देखकर कस्बे में खरीदारी करने आए लोग छबील की तरफ दौड़ पड़े और अपने सूखे कंठो की प्यास को बुझाया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.