नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से बुधवार रात को दीपावली मिलन समारोह एवं एनआईए निर्देशिका 2 का प्रकाशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शकुंतला रावत उद्योग मंत्री रही।
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि आप लोकल को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करें। सरकार की तरफ से उद्योग चलाने के लिए हर सुविधाएं आपको मुहैया कराई जाएंगी। उद्योग मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग से 132 केवी का जीएसएस खोलने, रीको क्षेत्र के लिए फायर ब्रिगेड गाड़ियों की उपलब्धता सहित कई मांगों की घोषणा के साथ पूरी करने का आश्वासन दिया।
उद्योग मंत्री का एनआईए अध्यक्ष पंकज दीवान ,संरक्षक के.के शर्मा सहित पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एनआईए अध्यक्ष पंकज दीवान डाइकिन एयर कंडीशनिंग प्रबंधक, संरक्षक के के शर्मा ,जितेंद्र सिंह महासचिव, बृजेश यादव उप महासचिव, आर बालाजी महासचिव, संतोष यादव उपाध्यक्ष, मांगीलाल देतरवाल उपाध्यक्ष,एन के सिंह उपाध्यक्ष एवं एल्केम फार्मा इंटरनेशनल प्रबंधक ,राजा सोनी सूचना अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.