पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना काल के बाद लगभग 314 दिन की छुटटी के बाद जिले के 2042 उच्च प्राथमिक स्कूल सोमवार से बच्चों के अनलॉक हो जाएंगे। इन स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की पढ़ाई कोविड गाइडलाइन के तहत दुबारा शुरू हो जाएगी। स्कूलों में बच्चों की आवाज लंबे समय बाद सुनाई देंगी। सरकार के आदेशों के बाद जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल खुलने को लेकर आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
खास बात यह है कि स्कूल में आने वाले प्रत्येक बच्चे को अपने अभिभावक का सहमति पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिले की इन स्कूलों में पढ़ाई के लिए 5 लाख 66 हजार 792 बच्चे आएंगे। हालांकि इस संबंध में रविवार को सभी स्कूलों में अभिभावकों की शिक्षकों की मीटिंग आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं। इसमें अभिभावक व एसडीएमसी सदस्यों के साथ स्टाफ भी मौजूद रहेगा।
इस बैठक में अभिभावकों को स्कूल में बच्चों को भेजते समय ध्यान रखने वाली बातें बताई जाएंगी। सहायक निदेशक के एल. धावरिया का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूल में बच्चों की पढ़ाई शुरू कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें विशेष तौर से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। स्कूल का समय साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे तक का रहेगा।
स्कूल आते समय रखना होगा इन बातों का ध्यान
स्कूल अनलॉक-2, एक नजर में
स्कूल संख्या बच्चे
निजी उप्रावि 1019 152356
सरकारी 990 414436
संस्कृत 33
कुल 2042 566792
स्कूलों का समय : 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.