अस्पताल में लावारिश मिला बालक:4 साल का बालक अच्छे से बोल नहीं पाता, अब चाइल्ड लाइन में माता-पिता का इंतजार

अलवर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ये है लावारश बालक।

अलवर जिला अस्पताल में करीब 4 साल का बालक ओपीडी से ऊपर की मंजिल पर लावारिश मिला है। जिसे पुलिस चौकी लाने के बाद चाइल्ड लाइन भेज दिया गया। मासूम को अपने मां-पिता का इंतजार है। जो अभी चाइल्ड लाइन में है। बच्चे के हुलिए के अनुसार अस्पताल में किसी मरीज के साथ आया हुआ लगता है।

जिला अस्पताल पुलिस चौकी के कांस्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे पता लगा कि अस्पताल परिसर में एक लावारिश बच्चा है। जिसे ओपीडी की ऊपर की मंजिल से नीचे लाया गया। काफी देर तक मां-पिता को ढूंढ़ा गया। लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद चाइल्डलाइन काे सूचना दी। वहां से टीम पहुंची। जो चाइल्ड लाइन में बच्चे को लेेकर गई है। शाम 4 बजे तक भी बच्चे के माता-पिता नहीं पहुंचे थे।

फुटेम में भी अकेला नजर आ रहा

पुलिस को पता लगने के बाद अस्पताल में फुटेज में भी बच्चे को देखा गया। वहां भी अकेला ही नजर आ रहा है। इस कारण अभी तक बच्चे के माता-पिता का पता नहीं चल पाया है। असल में बच्चा कुछ बोल नहीं पता है। वह इशारे भी ज्यादा नहीं समझ रहा है। चाइल्ड लाइन के गोविंद कुमार ने बताया कि बच्चा गांव-देहात का लगता है। माता-पिता के बारे में किसी को पता चले तो इस नंबर पर 9352151098 कॉल कर जानकारी दे सकते हैं।

खबरें और भी हैं...