अलवर जिले में मंगलवार तड़के भी कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। लेकिन अब भी जिले में 24 बड़े बांधों में से 16 में पानी की आवक नहीं है। कुछ बांध भर गए हैं। लेकिन बड़े बांधों की तरफ बारिश कम होने से पानी की आवक कम है। जिले के मुण्डावर व सोडावास की तरफ सबसे ज्यादा 736 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि अलवर जिले के गोविंदगढ़ में सबसे कम 193 मिमी ही बारिश हुई है। पहली बार एक ही जिले में इस तरह कम-ज्यादा बारिश है। जिसके कारण कई जगह बांधों में पानी आ गया। बड़े बांधों में पानी की आवक नहीं के बराबर है।
कहां-कितनी बारिश
अलवर 9, रामगढ़ 5, मुणडावर 27, बहराेड़ 5, बानसूर 36, लक्ष्मणगढ़ 8, कठूमर 8, किशनगढ़बास 5, राजगढ़ 28, बहादरपुर 5, नीमराणा 5, थानागाजी 15,कोटकासिम 5, गोविंदगढ़ 30, मंगलसर 9, सोडावास 16, सिलीसेढ़ 16 मिमी बारिश हुई है।
बांधों में कहां कितना पानी
सिलीसेढ़ बांध 21 फीट 4इंच, मंगलसर बांध 11 फीट 8 इंच, मानसरोवर 11 फीट, बघेरखुर्द कोटकासिम बांध 6 फीट 8 इंच, जैतपुर थानागाजी बांध 7 फीट 8 इंच, बाबरिया बानसूर बांध 8 फीट, सिलीबेरी 1 फीट 4 इंच , निम्बाहेड़ी तिजारा में भी करीब आधा फीट पानी आया है। इसके अलावा मंगलवार तड़के बारिश से घाट पिक बियर में पानी की आवक हुई है।
पूरे जिले में 423 मिमी बारिश
जिले में अब तक 423 मिमी बारिश हो सकी है। यह औसत 555 मिमी बारिश से काफी कम है। हालांकि जिले में मुण्डावर, सोडावास, बहरोड़, बानसूर, अलवर में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि मंगलसर, सिलीसेढ़, थानागाजी, गोविंदगढ़, कठूमर, मालाखेड़ा व राजगढ़ सहित कई जगहों पर औसत से काफी कम बारिश है। जिले में सबसे कम गोविंदगढ़ में केवल 193 मिमी बारिश हुई है। जबकि सबसे अधिक मुण्डावर व सोडावास में 736 मिबी बारिश हो चुकी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.