चोरी के बाद बिफरे व्यापारी:राजगढ़ कस्बे में एक सप्ताह में दर्जन भर चोरी के बाद विरोध में उतरे

अलवर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
राजग्ढ़ कस्बे में विरोध में उतरे व्यापारी। - Dainik Bhaskar
राजग्ढ़ कस्बे में विरोध में उतरे व्यापारी।

अलवर के राजगढ़ कस्बे में चोरी पर चोरियां होने लगी तो शनिवार सुबह व्यापारी पुलिस-प्रशासन के विरोध में उतर पड़े। बीती रात को तो चोर कस्बे के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले चौपड़ बाजार में तीन परचून की दुकानों के शटर उखाड़कर नकदी ले गए। यह देख व्यापारी विरोध में उतरे हैं। उनका कहना है चोर बेखौफ हैं। एक ही रात में कई दिनों के ताले तोड़ने में नहीं हिचक रहे। पुलिस का भय नहीं रहा।

एक र्दजन चोरी की वारदात

पिछले सप्ताह में करीब एक दर्जन चोरी की वारदात हो चुकी हैं। कस्बे के चौपड़ बाजार में तीन परचून की दुकानों के शटर तोड़कर चोरी होने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। आक्रोशित व्यापारी चौपड़ बाजार में अपने प्रतिष्ठान बंद कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान व्यापारियों व उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना पर धरना स्थल पर डीएसपी अंजलि अजीत जोरवाल,कोतवाल विनोद सामरिया पहुंचे। जहां व्यापारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं व्यापारियों को समझाइश का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी चोरों को पकड़ने,चोरी हुए माल की बरामदगी, मौके पर एसपी को बुलाने को लेकर अड़े रहे।
इधर, कोतवाल विनोद सामरिया व डीएसपी अंजलि अजित जोरवाल ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम एवं मोबाइल टेक्निकल ने मौके पर जांच में लगी है। जल्दी चोरों को गिरफ्त में लिया जाएगा। इसके अलााव कस्बे में पुलिस गश्त को भी बढ़ाने की बात की है।

फोटो व कंटेंट: महेंद्र कुमार अवस्थी, राजगढ़।