कार की टक्कर से युवक की मौत:छोटे भाई से मिलने आ रहे थे, रास्ते में खड़ी बाइक को टक्कर मार दी

अलवर5 महीने पहले
अस्पताल में जानकारी लेती पुलिस।

अलवर के बड़ौदामेव थाना अंतर्गत इमलाली गांव के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल हो गया। जिसका जयपुर में इलाज जारी है। घटना गुरुवार सुबह की है।

हेड कॉन्स्टेबल हीरालाल ने बताया कि भरतपुर के गांव राफ निवासी राहुल मीणा अपने साथी राशिद और राम भरोसी के साथ बाइक से अलवर शहर में आ रहे थे। अलवर में राहुल का भाई सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है। जाे यहां रहता है। उनके पीछे ही दो और गांव के ही लोग आ रहे थे।

उनका इंतजार करने के लिए बाइक रोककर बड़ौदामेव इमलाली के पास रुक गए। इसी दौरान तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे राहुल की मौके पर मौत हो गई। राशिद को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है। मृतक राहुल मीणा बीए फाइनल में था। उसका छोटा भाई रवि मीणा अलवर शहर में रहकर सेना भर्ती की तैयारी में लगा है।