• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Congress Councilors Surrounded The Commissioner Regarding Dirt And Road Light, Newly Imported Red Light Was Sent To The House Of Some Councilors

नगर परिषद आयुक्त का घेराव:गंदगी व रोड लाइट को लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने, आयुक्त को घेरा

अलवर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नगर परिषद में आयुक्त का घेराव करते कांग्रेस के पार्षद व अन्य। - Dainik Bhaskar
नगर परिषद में आयुक्त का घेराव करते कांग्रेस के पार्षद व अन्य।
  • पार्षदों ने कहा- नगर परिषद में भ्रष्टाचार के कारण कोई काम ठीक से नहीं हो रहा, लोग हमसे शिकायत करते हैं

अलवर। कांग्रेस के 8 पार्षदाें ने बुधवार को करीब ढाई घंटे तक नगर परिषद आयुक्त का घेराव किया। आयुक्त अपने चैंबर में थे, तभी पार्षद वहां पहुंचे और आरोपों की झड़ी लगा दी। पार्षदों ने कहा कि सफाई ठेके और नई राेड लाइट लगाने में भ्रष्टाचार हाे रहा है। ठेकेदार उन सफाई कर्मियाें काे हटा रहा है, जाे दाे जगह काम नहीं कर रहे हैं। नई मंगाई गई राेड लाइट कुछ पार्षदाें के घर पहुंचा दी गई है। कई काे मिली नहीं हैं। शहर में कई जगह राेड लाइट खराब हैं। लाेग पार्षदों से शिकायतें करते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण नगर परिषद में कोई काम ठीक से नहीं हो रहा है।

पार्षदों ने कहा कि तीन सेक्टराें में सफाई का ठेका अलग-अलग हाेने के बावजूद सफाई के लिए ठेका कंपनी अलग-अलग उपकरण नहीं देकर पूरे शहर में सीमित उपकरणाें से काम कर रही है, जिससे सफाई व्यवस्था बदहाल है। घेराव करने वाले पार्षदाें में नरेंद्र मीणा, विक्रम यादव, नारायण साइवाल, प्रीतम मेहंदीरत्ता, अजय मेठी, मुकेश सारवाण, रमेश सैनी व लाेचन यादव आदि शामिल थे। इनके साथ कांग्रेस के रमन सैनी, रामावतार व साेनू गाेपालिया भी मौजूद थे। घेराव के दौरान सफाई कर्मचारी नेता कैलाश निंदानिया तथा ठेके के वे 13 सफाई कर्मी भी मौजूद थे, जिन्हें ठेकेदार ने हटाया था।

राेड लाइट ठीक करने का काम ठेका कंपनी ने शुरू कर दिया है। फिलहाल शहर के बाजाराें में रोडलाइट ठीक की जा रही है। टाइमर भी आ गए हैं, वे लगाए जाएंगे। नई राेडलाइट भी लगाई जाएंगी। सभी वार्डों में रोड लाइट लगाई जाएंगी। सफाई व्यवस्था को भी सुधार किया जाएगा।
-साेहन सिंह नरूका, आयुक्त, नगर परिषद