बिजली के पोल से गिरकर लाइनमैन की मौत:MIA एग्रो फूड पार्क के पास फाल्ट ठीक करते समय आया करंट

अलवर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
फाल्ट सही करने के दौरान धर्मवीर को अचानक करंट लगा और नीचे गिर गया। हॉस्पिटल लाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

अलवर के MIA थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली के पोल पर काम करते समय करंट का हल्का झटका लगने पर लाइनमैन नीचे आ गिरा। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है। गंभीर घायल को ESIC मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। लाइनमैन धर्मवीर (35) पुत्र हीरालाल एमआईए के गूंदपुर निवासी है। मृतक के दो बच्चे हैं।लाइनमैन मनोज ने बताया कि एग्रो फूड पार्क के पास लाइन में फाल्ट आया था। जिसे ठीक करने के लिए तीन जनों की टीम मौके पर गई थी। बिजली के पोल पर चढ़कर लाइनमैन धर्मवीर काम करने में लगा था। करीब-करीब पूरा काम होने वाला था।

अस्पताल में मृतक और परिजन।
अस्पताल में मृतक और परिजन।

तभी धर्मवीर 20 फुट ऊपर से नीचे आ गिरा। जिसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं थी। बेहोश होने पर ईएसआईसी अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई। घटना के बाद में बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। धर्मवीर पिछले करीब 13 साल से बतौर लाइनमैन बिजली विभाग में कार्यरत था।