• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Due To The Silence Of The Government On The Chairman, 37 Development Works Worth 7.61 Crores Got Stuck, 2 Lakhs Are Not Being Paid

जनहित के काम हाे रहे प्रभावित:सभापति पर सरकार की चुप्पी से 7.61 कराेड़ के 37 विकास कार्य अटके, 2 लाख के भुगतान नहीं हाे रहे

अलवरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सभापति बीना गुप्ता - Dainik Bhaskar
सभापति बीना गुप्ता

सभापति बीना गुप्ता के जेल जाने से नगर परिषद में जनहित के काम अटक गए हैं। करीब 7.61 कराेड़ की लागत के 37 विकास कार्याें की निविदा अटकी हुई हैं। ये निविदाएं इसी महीने हाेनी थी। सभापति के संबंध में सरकार की ओर से काेई फैसला नहीं हाेने के कारण ये निविदाएं फिलहाल नहीं लग पाएंगी। इसके अलावा करीब एक कराेड़ 82 लाख की निविदाएं हाेने के बाद वर्क ऑर्डर जारी नहीं हाे पा रहे हैं। शहर में चल रहे 11 कार्याें के बकाया भुगतान भी नहीं हुए हैं। इससे ये कार्य भी प्रभावित हाे रहे हैं। सफाई का करीब 60 लाख का भुगतान नहीं हाे सका है। नगर परिषद में दाे लाख से अधिक के भुगतानाें में भी समस्या आ रही है। एसीबी ने 22 नवंबर काे सभापति बीना गुप्ता व उसके बेटे कुलदीप काे रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। मां-बेटे काे दूसरे दिन काेर्ट ने जेल भेज दिया था।

नगर परिषद में जिन कामाें की निविदा नहीं हाे पाई है उनमें वार्ड 2 में सीसी सड़क, नाली निर्माण व पार्क की बाउंड्रीवाल निर्माण पर 24.13 लाख रुपए का कार्य, वार्ड 51 में सीसी सड़क व नाला निर्माण का 27.12 लाख का कार्य, वार्ड 53 में 16.03 लाख रुपए के कार्य, वार्ड 6 में 10.92 लाख, वार्ड 7 में 9.30 लाख, वार्ड 50 में 25.48 लाख, वार्ड 57 में 16.54 लाख, वार्ड 60 में 19.08 लाख, वार्ड 54 में 29.48 लाख, वार्ड 56 में 9.50 लाख, वार्ड 61 में 10.41 लाख, वार्ड 29 में 25.83 लाख, वार्ड 35 में 26.82 लाख, वार्ड 63 में 16.96 लाख, वार्ड 31 में 14.43 लाख, वार्ड 45 में 22.59 लाख, वार्ड 47 में 8.97 लाख, वार्ड 37 में 16.02 लाख, वार्ड 23 में 21.42 लाख, वार्ड 27 में 20.52 लाख, वार्ड 34 में 24.16 लाख, वार्ड 8 में 14.23 लाख, वार्ड 52 में 28.39 लाख, वार्ड 5 में 6.62 लाख, वार्ड 40 में 4.93 लाख, वार्ड 39 में 19.13 लाख, वार्ड 38 में 6.25 लाख, वार्ड 28 में 17.61 लाख, वार्ड 25 में 8 लाख, वार्ड 15 में 11.19 लाख, वार्ड 26 में 16.45 लाख, वार्ड 20 में 10.07 लाख, वार्ड 22 में 22.60 लाख, वार्ड 19 में 13.55 लाख, वार्ड 8 में 11.76 लाख, वार्ड 24 में 11.06 लाख और वार्ड 18 में 7.61 लाख रुपए के विकास कार्य शामिल हैं।

ये सभी कार्य कुल 7 कराेड़ 61 लाख रुपए के हैं। इसके अलावा स्कीम दाे में गुरुद्वारे के पास, स्कीम एक में हरिबाबा मंदिर के पास व केशव नगर के पार्क में 13.50 लाख की लागत की जिम के वर्क ऑर्डर नहीं हाे सके हैं। साथ ही स्कीम दाे में 40 लाख, स्कीम दस में 30 लाख व स्कीम एक में 15 लाख, नाली क्राॅसिंग के 39.17 लाख के कार्य और सीवरेज कनेक्शन के 43.95 लाख रुपए के कार्याें के वर्क ऑर्डर जारी नहीं हाे सके हैं। विकास के काम रुक रहे हैं : आयुक्त ^सभापति के हस्ताक्षर नहीं हाेने के कारण 37 कार्याें की निविदाएं जारी नहीं हाे सकी हैं। साथ ही 6 कार्याें की निविदाएं जारी हाेने के बाद वर्क ऑर्डर नहीं किए जा सके हैं। इस महीने सफाई ठेके का भुगतान भी नहीं कर पाए हैं। नगर परिषद में दाे लाख से अधिक के भुगतान नहीं हुए है। ये सब कार्य सभापति के हस्ताक्षर के बाद ही हाे सकेंगे। -कमलेश कुमार मीणा, आयुक्त, नगर परिषद