हाईकाेर्ट में सुनवाई:निलंबित सभापति गुप्ता की स्टे अपील पर आज हाईकाेर्ट में हाेगी सुनवाई

अलवर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगर परिषद की निलंबित सभापति बीना गुप्ता की स्टे अपील पर शुक्रवार काे हाईकाेर्ट में सिंगल बैंच में सुनवाई हाेगी। इससे पहले गुप्ता ने निलंबन स्टे नहीं मिलने पर डबल बैंच में अपील की थी। डबल बैंच ने मामले की सुनवाई के लिए फिर से सिंगल बैंच में भेज दिया था।

गुप्ता का कहना है कि उनके निलंबन की कार्रवाई जेल में रहने के दाैरान सरकार ने की थी। इसमें उनके पक्ष काे सुना ही नहीं गया था। इसी कारण सरकार के निलंबन के फैसले पर स्टे लेने के लिए पहले सिंगल बैंच में अपील की गई थी। स्टे नहीं मिलने पर उन्हाेंने डबल बैंच में अपील की ।

हाईकाेर्ट न्यायाधीश मनिंद्र माेहन श्रीवास्तव और विनाेद कुमार भरवानी की डबल बैंच ने केस सुनवाई के लिए वापस सिंगल बैंच काे भेज दिया है। गुुप्ता का कहना है वे शुक्रवार को हाईकाेर्ट जाएंगी।

खबरें और भी हैं...