एक महिला टीचर की मौत के बाद ससुराल और पीहर पक्ष दोनों आमने-सामने हो गए। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि बच्चा नहीं होने से वह डिप्रेशन में थी, जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। इधर, मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप लगाया है। महिला टीचर की मौत के बाद पिता ने पति समेत सास और ससुर के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामला अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार रात का है।
दरअसल, दिल्ली की रहने वाली मनप्रीत कौर(26) की शादी तीन साल पहले 19 अक्टूबर 2019 को गुरप्रीत (30) से हुई थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि मनप्रीत के बच्चा नहीं हो रहा था। इसके चलते वह डिप्रेशन में थी। रविवार सुबह उसका पति गुरप्रीत किसी काम से बाहर गया था। दोपहर 12 बजे आया तो मनप्रीत को उल्टियां हो रही थी। इस पर मार्केट से दवाई लाकर दी गई। तबीयत सही नहीं होने पर घर पर ही डॉक्टर बुलाया गया, जिसके कहने पर उसे हाॅस्पिटल ले जाया गया। परिवार के लोगों का कहना है कि उसे शाम को सानिया हॉस्पिटल लेकर आए, जहां रात 8 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।
ससुराल पक्ष के लोगोंं का कहना है कि बच्चा नहीं होने की वजह से वह डिप्रेशन में थी। इसके लिए उसकी दवाइयां भी चल रही थी। ऐसे में उसने जहर खाकर जान दे दी।
पिता बोले: ससुराल वाले टॉर्चर करते थे, एक साल पहले भी राजीनामा हुआ था
इधर, बेटी के मौत की खबर मिलने के बाद पिता समेत अन्य परिजन सोमवार सुबह अलवर पहुंचे। पिता ने बताया कि उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है। एक साल पहले भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मामला इतना बढ़ गया कि बेटी रहना नहीं चाहती थी। लेकिन, समाज की ओर से राजीनामा करवाया गया और बेटी को दोबारा भेजा गया।
पिता ने बताया कि शादी में 1 लाख रुपए और गोल्ड दिया गया था। इसके बाद भी बेटी को परेशान कर रहे थे। उसे अकेला तक नहीं छोड़ते थे। सास-ससुर हमेशा उसे अपने सामने रखते थे। ऐसे में वह कैसे बाजार अकेली जाकर जहर ला सकती है। पिता ने पति गुरप्रीत समेत ससुर गुरदयाल और सास मायकौर पर परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 1 महीने पहले भी उसे परेशान किया गया था। तब वे उसे लेने आए थे, लेकिन मना कर दिया कि उनकी बेटी को नहीं भेजेंगे। पिता का कहना है कि पति ने सास- ससुर के साथ मिलकर बेटी को जहर दिया है। वहीं पिता ने महिला थाने में तीनों के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पूरा परिवार एक ही स्कूल में
मनप्रीत और गुरप्रीत दोनों अलवर के पास लिवारी गांव में एक स्कूल में पढ़ाते थे। ये स्कूल समाज के धर्माथ का था। यहीं पर गुरप्रीत के पिता ड्राइवर और मां साफ-सफाई का काम देखती थी। जबकि मनप्रीत के पिता का दिल्ली में फर्नीचर का बिजनेस है। अभी शव को अलवर के जिला अस्पताल में रखवाया है।
ये भी पढ़ें...
कोटा में करंट से जिंदा जले 2 युवक:बैक करते समय हाईटेंशन बिजली तार से टकराई गाड़ी, ड्राइवर-साथी की मौत
कोटा में दो युवक करंट की चपेट में आकर जिंदा जल गए। दोनों बोरिंग की गाड़ी में बैठे थे। साइड में लगाने के लिए गाड़ी पीछे करते समय मशीन का पाइप हाईटेंशन बिजली के तार से टच हो गया और बिजली का तार सड़क पर गिर गया।
इस दौरान ड्राइवर का साथी नीचे उतरा तो वह करंट की चपेट में आ गया। 11KV की लाइन छूते ही उससे शरीर में आग गई। वह चिल्लाने लगा, इस पर ड्राइवर बचाने दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों आग से जलने लग गए और वहीं गाड़ी के टायरों के पास गिर गए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.