अलवर शहर में चमेली बाग अखैपुरा स्थित कब्रिस्तान जमीन विवाद थमने का नाम ले रहा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आने से पहले विवाद और आगे बढ़ने लगा है। मेव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात की।
मेव समाज के लोगों ने जमीन काे राजस्व रिकॉर्ड में कब्रिस्तान दर्ज करने सहित अन्य मांगाें काे लेकर ज्ञापन दिया। इसी मामले में दोषी SDM व तहसीलदार को निलंबित किया जा चुका है। अब समाज के लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान की जमीन का रिकॉर्ड बदलकर जमीन की डिक्री कर बेचान करने का गंभीर मामला है।
इस मामले में एसडीएम और तहसीलदार सस्पेंड हो चुके हैं। लेकिन दोषी अन्य अधिकारी व जिम्मेदारों के खिलाफ भी एक्शन लिए जाने की जरूरत है। राजस्व रिकॉर्ड की जमाबंदी में स्पष्ट रूप से कब्रिस्तान अंकित करवा कर इस मामले में संलिप्त कानूनगो, पटवारी व अन्य सभी कर्मचारी भी निलंबित किया जाएं।
नेताओं पर मुकदमा दर्ज हो
मूल दावे खारिज कर सभी पक्षकारों व दाेषी कर्मचारियाें, अधिकारियाें व षड्यंत्र में शामिल राजनेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग है। इससे पहले मैनेजर शपात सहित समाज के प्रतिनिधि यह चेतावनी भी दे चुके हैं कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो कांग्रेस के सभी नेताओं को विरोध किया जाएगा।
एसडीएम के खिलाफ साजिश रचने की अलग से 195 की कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालाें में गफूर खान सहित अन्य लाेग माैजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.