पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
संभागीय आयुक्त डाॅ. समित शर्मा ने गुरुवार काे वीडियाे कांफ्रेंस के जरिए लाेकल एडवाइजरी कमेटी की बैठक ली। उन्होंने विधायक, जनप्रतिनिधियाें एवं वन विभाग के अधिकारियाें से सरिस्का में पर्यटन बढ़ाने के लिए बात की। वीसी में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण एवं वन विभाग के बीच विवाद का निपटरा करने के लिए सीमांकन करने, विस्थापित किए जा रहे ग्रामीणाें काे समुचित सुविधा मुहैया करने एवं पर्यटन बढ़ाने के लिए जंगल में नए ट्रेक बनाने की बात कही। सरिस्का गेट से पांडुपाेल तक साेलर बस चलाने के लिए कहा गया। वीसी में बानसूर विधायक शकुंतला रावत, थानागाजी विधायक कांति मीना, जमवारामगढ़ विधायक गाेपाल मीना, थानागाजी नगर पालिका चेयरमैन चाैथमल सैनी, संजीव कारगवाल, नरेंद्र सिंह, अनिल जैन, सरिस्का के क्षेत्र निदेशक आरएन मीना, सरिस्का डीएफओ सुदर्शन शर्मा सहित थानागाजी व बानसूर के कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी माैजूद थे।
सरिस्का में पर्यटन बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियाें ने कहा कि विस्थापित किए जा रहे ग्रामीणाें के घराें, कुआं व तालाबाें काे संरक्षित किया जाए। इन्हें नष्ट नहीं किया जाए। विस्थापन के बाद ग्रामीणाें की संस्कृति काे पर्यटकाें काे दिखाया जाए। जिन तालाब व जाेहडाें में पानी है, वहां कछुआ सहित जीव छाेड़े जाएं। पांडुपाेल, भृर्तहरि, तालवृक्ष सहित अन्य पर्यटन व धार्मिक स्थलाें का जीर्णाेद्धार किया जाए। जंगल में नए ट्रेक बनाए जाएं।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.