सर्दी का असर बढ़ा:6 दिन में 5.2 डिग्री गिरा रात का तापमान, खेताें में भी जमने लगी ओस की बूंदें

अलवर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रविवार को सर्दी का असर बढ़ने से जयपुर राेड पर घास पर जमा अाेस की बूंदें। - Dainik Bhaskar
रविवार को सर्दी का असर बढ़ने से जयपुर राेड पर घास पर जमा अाेस की बूंदें।

सर्दी का असर दिनाेंदिन बढ़ रहा है। खेताें में अब ओस की बूंद जमने लगी हैं। पिछले 6 दिनाें में शहर के रात के तापमान में 5.2 ओर दिन के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट आई है। शनिवार की तुलना में रविवार काे शहर के दिन के तापमान में 0.9 डिग्री की गिरावट आई है जबकि न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की वृद्धि हुई है।

न्यूनतम तापमान में भले ही मामूली वृद्धि हुई लेकिन लेकिन रात काे सर्दी का असर कम नहीं हुआ है। शहर का रविवार काे न्यूनतम तापमान 7.9 ओर अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री रहा। शहर के बाहरी क्षेत्राें में सुबह के समय काेहरा छाया हुआ था। दाेपहर के समय धूप में तेजी नहीं थी। सूर्यास्त के बाद फिर से ठंड का असर बढ़ना शुरू हाे गया।

कला काॅलेज के भूगाेल के प्राेफेसर विजय वर्मा का कहना है कि पश्चिम विक्षाेम समाप्त हाे गया है। उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकाें में हाे रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवा चल रही है जिससे सर्दी का असर बढ़ा है।

फसलाें के लिए फिलहाल माैसम अच्छा

जिले में गेहूं की बुवाई चल रही है। किसान सरसाें व चने पहले ही बुवाई कर चुके है। कृषि विस्तार सहायक उपनिदेशक केएल मीणा ने बताया कि जिले में गेहूं, सरसाें व चने की फसलाें के लिहाज से फिलहाल चल रहा माैसम बहुत अच्छा और लाभदायी है। यह माैसम चने व सरसाें की फसलाें के लिए भी मुफीद है।

हालांकि इन दिनाें रात के समय ओस व ठंड बढ़ने से प्याज में झुलसा राेग हाेने की संभावना बढ़ गई। लेकिन, जिले में अभी कहीं से भी प्याज में झुलसा राेग की शिकायत नहीं मिली है। जाे किसानों के लिए अच्छे संकेत है।