परीक्षार्थी को थाने में बैठाया, इंचार्ज बोला- कलेक्टर बना दूंगा:छात्रा का आरोप- एग्जाम नहीं देने दिया; जमीन विवाद में पकड़ा था

अलवर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अभ्यर्थी मोहित यादव। - Dainik Bhaskar
अभ्यर्थी मोहित यादव।

अलवर के शाहजहांपुर के जालावास गांव के अभ्यर्थी को वनरक्षक भर्ती के दिन थाने में बैठाए रखने का मामला सामने आया है। अभ्यर्थी ने थाना प्रभारी की शिकायत भिवाड़ी SP सहित उच्च अधिकारियों से की है।

छात्र का कहना है कि पारिवारिक जमीन के विवाद में थाना प्रभारी ने उसे थाने बुलाया था। वहां गया तो फिर वापस घर नहीं जाने दिया। जबकि उनको बताया था कि वन रक्षक भर्ती का एग्जाम है। फिर भी जबरन थाने में बैठाए रखा।

छात्र ने कहा कि थाना इंचार्ज उसे धमकाता रहा। बोला तुझे बना दूंगा कलेक्टर, यहीं बैठा रह। थाना प्रभारी का अभ्यर्थी को धमकाने का ऑडियो भी सामने आया है। हालांकि थाना प्रभारी विक्रम सिंह का कहना है कि धमकाने जैसी बात गलत है। दूसरा एग्जाम के बारे में अभ्यर्थी कोई जिक्र नहीं किया था। यह सब झूठे आरोप हैं।

ये है मामला
शाहजहांपुर के जालावास गांव में सुमित्रा देवी के परिवार में जमीन का विवाद है। दोनों पक्ष थाने में परिवाद दे चुके हैं। लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। परिवाद आने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया था। हाल में नींव खोदकर मकान बनाने का विवाद आया तो दोनों पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट दी।

छात्र ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने उनको बुलाया। सुमित्रा देवी अपने भतीजे मोहित यादव के साथ 12 नवंबर को करीब पौने 12 बजे थाने पहुंची। वहां थाना प्रभारी को कुछ कागज दिए। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि बैठो दूसरे पक्ष को बुला लेते हैं।

परिवादी मोहत यादव का कहना है कि उसी दिन ढाई बजे से उसका अलवर में वन रक्ष भर्ती का पेपर था। थाना प्रभारी से खूब प्रार्थना की गई लेकिन थाने से बाहर नहीं जाने दिया गया। इस कारण वे पेपर नहीं दे सके। जबकि थाना प्रभारी का कहना है कि अभ्यर्थी ने पेपर होने की जानकारी नहीं दी थी।

शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह।
शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह।

ऑडियो में धमका भी रहे
परिवादी ने एक ऑडियो जारी किया है। जिसमें थाना प्रभारी उनको सख्ती से कह रहे कि बैठ जाओ। उनको भी बुला लेते हैं। परिवादी को ऑडियो में कहा कि तुम्हारे कर्म ऐसे ही हैं। इसलिए सजा मिल रही है। तुम्हारी हरकत ही ऐसी है। यह भी कहा कि इनको 151 में बंद कर दो।

अभ्यर्थी का वन रक्षक भर्ती का प्रवेश पत्र।
अभ्यर्थी का वन रक्षक भर्ती का प्रवेश पत्र।

अब परीक्षा नहीं दे सकेगा
अभ्यर्थी का कहना है कि 12 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सका। लेकिन उस दिन की भर्ती रद्द भी हो गई। उस दिन का एग्जाम दुबारा से कराया जाएगा। लेकिन उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। पहली बार 12 नवंबर को हुए एग्जाम में वह शामिल नहीं हो सका था।