80 हजार रुपए लेकर ऑपरेशन अधूरा:मरीज की शिकायत पर अफसरों की टीम प्राइवेट हॉस्पिटल की जांच करने पहुंची

अलवर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्राइवेट हॉस्पिटल में जांच करते अधिकारी। - Dainik Bhaskar
प्राइवेट हॉस्पिटल में जांच करते अधिकारी।

अलवर शहर के रणजीत नगर में मरीज से 80 हजार रुपए लेकर भी ऑपरेशन सफल नहीं होने की शिकायत पर शनिवार को अफसरों की टीम प्राइवेट जीनत हॉस्पिटल की जांच करने पहुंची। डीसीएमएचओ ने जांच के बाद कहा कि न आवश्यक दस्तावेज मिले हैं न संतोषजनक जवाब।

आगामी दो दिन में पूरे दस्तावेज मांगे गए हैं। जैसे कागज मिलेंगे उस आधार पर आगे उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट की जाएगी। इस जांच में डीसीएमएचओ, SDM प्यारेलाल, आयर्वेद अधिकारी डॉ दयाराम सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।

जटियाना के मरीज की शिकायत
जटियाना के मरीज हरभजन ने पैर फ्रैक्चर होने पर जीनत हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराया था। जिसके लिए 80 हजार रुपए दिए। ऑपरेशन सफल नहीं हुआ। जब मरीज वापस अस्पताल आया तो उसके साथ बदसलूकी की गई। इसके बाद दूसरे अस्पताल में दुबारा से ऑपरेशन कराया गया। जहां अलग से 18 हजार रुपए खर्च करने पड़े।

इस शिकायत के बाद CMHO ने 6 अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई। जिसमें DCMHO, SDM, DSP, चिकित्सा अधिकारी शिवाजी पार्क व आयुर्वेद अधिकारी शामिल थे। अब इनके जरिए जांच की गई है।

जांच में संतुष्ट नहीं अफसर
डीसीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल में जांच की है। यहां कोई डॉक्टर नहीं मिला। न कोई रजिस्टर्ड नर्सिंग स्टाफ था। फार्मासिस्ट भी नहीं मिला। दो दिन का समय दिया गया है। इस बीच में सब दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद आगे उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।