पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डीजल-पेट्राेल व गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में गुरुवार काे विभिन्न संगठनाें की ओर से अलग-अलग जगह धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एडीएम काे ज्ञापन दिया गया। आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन : आम आदमी पार्टी के शहर सचिव दिव्यंदु शर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
शर्मा ने कहा कि पेट्राेल-डीजल के दामाें में लगातार हाे रही वृद्धि से आमजन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। चुनाव के दाैरान भाजपा ने जनता से महंगाई कम करने का नारा दिया था लेकिन आज केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद साेई हुई है। प्रदर्शन करने वालाें में माैसम खान, सुभान खान, रासिद खान, साैरभ राजपूत, याेगेश, मनीष पांचाल, मनाेज, राेशन, अनूप यादव, रिंकू सैनी सहित अन्य शामिल थे।
गुलाबी टीम ने किया प्रदर्शन
गुलाबी टीम ने घरेलू गैस के बढ़ते दामाें के विरोध में हाेपसर्कस पर प्रदर्शन किया। टीम की अध्यक्ष प्रेमलता सुलानिया का कहना है कि प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के कारण गरीब तबके के सामने परिवार का पालन पाेषण करना मुश्किल हाे गया है। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में द्राेपदी, मछला, सुनीता, विमला, मल्ला, रामेश्वरी, रेणु, पुष्पा, बबीता, अनिता शामिल थी।
ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने पीएम व सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा काे ज्ञापन दिया। एसोसिएशन अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह महेंदीरत्ता ने बताया कि ज्ञापन में कहा है कि पिछले वर्ष से पूरा देश काेराेना महामारी से जूझ रहा है। इससे ट्रांसपाेर्ट व्यवसाय भी अछूता नहीं रहा।
अब डीजल-पेट्राेल की कीमतों में लगातार वृद्धि हाे रही है। इससे ट्रांसपाेर्टर बहुत बुरी स्थिति में पहुंच गए हैं। टैक्स कम कर डीजल की बढ़ती दामाें पर काबू पाया जा सकता है। ज्ञापन देने वालाें में महामंत्री सुरेश खंडेलवाल, राेशन जैन, सुरेश मेहता, अनिल अग्रवाल, कपिल खन्ना, सुभाष झूलेलाल, अशाेक ब्रजलाल, संदीप मित्तल, दिनेश खंडेलवाल, सुनील खंडेलवाल, अजय चावला, समसू खां शामिल थे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने धरना देकर सभा की
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शहर कमेटी की ओर से शहीद स्मारक पर 11 से 1 बजे तक धरना दिया गया। इस दाैरान सभा में वक्ताओ ने केंद्र सरकार की नीतियाें की निंदा करते हुए कहा कि जिन वादाें के साथ भाजपा केंद्र में सत्ता में आई, वाे जुमला साबित हुए हैं। केंद्र सरकार देशवासियाें काे राहत देने के बजाय मुसीबत में डाल रही है। देश काेराेना से उबर भी नहीं पाया कि लाेगाें के राेजगार चले गए।
काेराेना महामारी में ही रसाेई गैस की सब्सिडी समाप्त कर दी गई। घरेलू गैस सिलेंडर 175 रुपए महंगा हाे गया। बढ़ती महंगाई से आमजन ठगा सा महसूस कर रहा है। दूसरी ओर प्रतिदिन डीजल-पेट्राेल के दाम बढ़ रहे हैं। सभा काे शहर सचिव तेजपाल सैनी, राजकुमार बक्शी, भाेलाराम शर्मा, प्रदीप माथुर, सूबेसिंह चाैधरी, रघुनाथ बवेजा आदि मौजूद रहे।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.