1.15 करोड़ लेकर 5 मिनट में राजस्थान बॉर्डर पार:5 मिनट में पुलिस बैंक पहुंची, फिर भी बदमाश हाथ नहीं आए

अलवर9 महीने पहले
डकैत बैंक से 1 करोड़ रुपए के कैश और गोल्ड लेकर हरियाणा की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस समय पर पहुंच भी गई। लेकिन, इसके बाद भी बदमाश पुलिस गिरफ्त से अभी दूर है।

भिवाड़ी के एक्सिस बैंक से 6 बदमाश करीब सवा करोड़ रुपए लूट कर 5 मिनट में नीलम चौक होते हुए आकेड़ा से हरियाणा में चले गए। लूट के करीब 5 मिनट बाद ही पुलिस बैंक में पहुंच गई थी। बदमाश व पुलिस के बीच केवल 5 मिनट की दूरी रही। पुलिस ने मौके पर पहुंचने में पूरी तत्परता दिखाई। लेकिन, बदमाशों की शातिर तैयारी से मात खा गई। दो दिन में भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है। कुछ लीड मिलती है लेकिन, बदमाशों तक नहीं पहुंच सके हैं। जबकि यह अलवर की सबसे बड़ी डकैती थी। वह भी बैंक खुलते ही। यह 5 मिनट का गणित सीसीटीवी से सामने आ चुका है।

बैंक में घुसे 9:30 बजे
5 जुलाई को सुबह बैंक खुलते ही सुबह 9:30 बजे 6 बदमाश रीको चौक भिवाड़ी के एक्सिस बैंक में घुस गए। तक तक कई बैंककर्मी तो पहुंचे भी नहीं थे। बैंक में डकैती कर 9:46 बजे बैंक से निकले। बैंक का 90.43 लाख रुपया और करीब 25 लाख रुपए का सोना ले गए। अगले 5 मिनट में बाइक से निकले डकैत नीलम चौक होते हुए हरियाणा की तरफ निकल गए। 9:51 बजे बदमाशों के बॉर्डर की तरफ जाने का सीसीटीवी भी सामने आाया है। डकैती के बाद 5 मिनट में ही पुलिस बैंक पहुंच गई थी। मतलब जब बदमाश रकम लेकर बॉर्डर पार कर गए। तब पुलिस बैंक में थी। उससे पहले सब जगहों पर नाकेबंदी करा दी थी।

ये बॉर्डर के पास बदमाश 9:51 बजे CCTV में दिखे।
ये बॉर्डर के पास बदमाश 9:51 बजे CCTV में दिखे।

5 मिनट की दूरी, पुलिस तत्पर
इन सीसीटीवी के समय को देखकर कह सकते हैं कि पुलिस बदमाशों से केवल 5 मिनट की दूरी पर थी। पुलिस के आला अधिकारी तक तुरंत बैंक पहुंच गए थे। 4 टीम बदमाशों की तलाश में दौड़ा दी थी। फिर भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी। मतलब बदमाशों की शातिर गिरी के आगे पुलिस का मुखबिर सिस्टम फेल हो गया। जबकि डकैती के बाद पुलिस को पूरा विश्वास था कि जल्दी बदमाश गिरफ्त में होंगे। लेकिन, दो दिन में ऐसा नहीं हो पाया। अब भी पुलिस के पास कोई ठोस लीड नहीं लगती है।

बदमाशों की बैकअप टीम
अब पुलिस को लग रहा है कि डकैती करने आए बदमाशों की बैकअप टीम थी। उनके साथी बदमाश बॉर्डर के आसपास कहीं थे। लूटा गया माल उनको सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद सब अलग-अलग दिशा में निकल गए। हरियाणा व दिल्ली की तरफ बदमाश निकल गए। अब वहां की पुलिस व स्पेशल टीमों से मदद लेकर बदमाशों की तलाश जारी है। इधर, डकैती की वारदात ने सबको चौकादिया है। यह अलवर जिले की सबसे बड़ी डकैती है। एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि अभी कोई बड़ा अपडेट नहीं है। पुलिस की टीमें मिल रही लीड के आधार पर लगी हुई हैं।

ये भिवाड़ी पुलिस भी बैंक में करीब 9.51 के आसपास पहुंच गई थी।
ये भिवाड़ी पुलिस भी बैंक में करीब 9.51 के आसपास पहुंच गई थी।

बैंक में सवा करोड़ की डकैती का लाइव VIDEO:बिना हथियार खड़ा था गार्ड, बैग कम पड़े तो डेढ़ करोड़ रुपए छोड़ गए

आधे घंटे के अंदर बैंक में 1 करोड़ की डकैती:3 बाइक पर आए 6 बदमाश, कर्मचारियों को बंधक बनाकर कैश-गोल्ड ले गए