• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Posters Put Up Against The Government 100 Meters Away From The Collector's Residence, Wrote Job Cell In Gehlot Government

अलवर में पोस्टर- 30 लाख लाओ, नौकरी पाओ:कलेक्टर के आवास से 100 मीटर दूर लगे पोस्टर में लिखा- गहलोत सरकार में नौकरी की सेल

अलवरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बुधवार की सुबह अलवर की दीवारों पर लगे मिले पोस्टर। - Dainik Bhaskar
बुधवार की सुबह अलवर की दीवारों पर लगे मिले पोस्टर।

अलवर कलेक्टर के आवास से 100 मीटर दूर राजस्थान में भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों के पोस्टर लगे मिले हैं। मंगलवार रात ये पोस्टर लगाए गए। जिन पर लिखा है गहलोत सरकार में नौकरी की सेल- 30 लाख लाओ नौकरी पाओ। पोस्टर में जोर दिया गया है कि पेपर लीक पर गैर जमानती कानून बनाया जाए। जेईएन भर्ती प्रकरण को भी उठाया है। पोस्टर पर किसी संगठन या संस्था का नाम नहीं है।

अलवर शहर में कलेक्टर आवास के पास सरकारी मकानों के अलावा कई अन्य जगहों पर भी ये पोस्टर लगे हुए हैं। इसके कुछ देर बाद जेईएन भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने शहर में काली मोरी के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जेईएन भर्ती की सीबीआई जांच की मांग की है।

पोस्टर में लिखा-हरिप्रसाद इस्तीफा दो
पोस्टर पर यह भी लिखा है कि RSMSSB JEN लगातार दूसरी बार लीक। जेईएन महाघोटाला। राजस्थान जेईएन भर्ती की सीबीआई जांच कराई जाए। पोस्टर पर किसी संगठन या व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है। अभी मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

इसके अलावा पोस्टर पर लिखा है कि हरी प्रसाद दो। प्रदेश में भर्ती पेपर लीक करने के मामले में कोई सख्त कानून नहीं है। दोषी खुलेआम घूम रहे हैं। पेपर लीक में पुलिस व अफसरों की मिलीभगत है। पेपर लीक पर गैर जमानती कानून लाओ।

अभ्यर्थी आए सामने, बोले- सीबीआई जांच हो
जेईएन भर्ती के अभ्यर्थी राजेंद्र मीणा ने बताया कि जेईएन भर्ती 2020 को पेपर 6 दिसंबर को वायरल हुआ। उसके बाद 23 दिनों तक आंदोलन किया। तब पेपर रद्द किया गया था। इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा रहा। अब 12 सितंबर को दुबारा पेपर हुआ। एग्जाम से पहले आंसर-की के स्क्रीन शॉट वायरल होते रहे। पेपर लीक के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। इस कारण हम सीबीआई जांच चाहते हैं। जांच में पेपर लीक मिलता है तो दुबारा कराया जाना चाहिए। लेकिन पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

खबरें और भी हैं...