पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्राम पंचायतों के पीडी खाते खोलने के विरोध में गुरुवार को जिलेभर में संरपंचों ने विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तालाबंदी कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरपंचों का अारोप है कि राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों के खातों को पीडी खातों में बदलकर पंचायत के अधिकारों का हनन किया है। प्रदेश के सरपंच सरकार के इस कुठाराघाती निर्णय को स्वीकार नहीं करेंगे।
राजगढ़. सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश मीणा के नेतृत्व में पंचायत समिति राजगढ़ की ग्राम पंचायतों में तालाबंदी कर विरोध जताया। ग्राम पंचायत अलेई, फिरोजपुर, ढिगावड़ा सहित अन्य ग्राम पंचायतों में तालाबंदी की गई।
खेड़ली. क्षेत्र की समौची, सौखरी, खेरली रेल, दांतिया, नाटोज, सालवाड़ी, रोनिजा थान, बहरामपुर सहित 47 ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों पर सरपंचों द्वारा तालाबंदी की गई। सरपंच संघ अध्यक्ष जोरमल जाटव ने बताया पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय अधिकारों में कटौती करने व पीडी खाते खोलने को लेकर ग्राम पंचायतों में तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराया।
थानागाजी. क्षेत्र सभी ग्राम पंचायतों पर थानागाजी सरपंच संघ के अध्यक्ष रामेश्वर यादव के आव्हान पर तालाबंदी कर राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया गया।
रामगढ़. पंचायत जनप्रतिनिधियों के वित्तीय अधिकारों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ने से खफा सरपंचों ने गुरुवार को तालाबंदी की। सुबह क्षेत्र के सभी सरपंच अपने वार्ड पंचों के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय पर पहुंचे और यहां मुख्य द्वारों पर ताला लगा कर गहलोत सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान बांबोली सरपंच नर्बदा वीर सिंह, शकुंतला सैनी, श्रीराम यादव, जुबेर अहमद सहित अनेक सरपंच मौजूद रहे। इधर, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की घोषणा पर पंचायत समिति क्षेत्र के सभी ग्राम विकास अधिकारी भी गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहे।
प्रतापगढ़. पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय अधिकारों में कटौती के विरोध में क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंचों ने तालाबंदी कर तथा उप सरपंचों ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर सांकेतिक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया।
हरसौली. क्षेत्र के हरसौली, पतलीया, जटियाना, गुरगचका आदि ग्राम पंचायतों में गुरुवार को सरपंचों ने तालाबंदी कर पीडी खाते खोलने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हरसौली सरपंच ओमेश चौधरी, उप सरपंच सुमन देवी, सूरज, पंच पिंकी देवी, मीरा देवी, सोना देवी, राजपाल, विजय सिंह सैनी, जीतेन्द्र सोनी आदि मौजूद रहे।
किशोरी. वित्तीय अधिकारों में कटौती के विरोध में क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंचों ने की तालाबंदी की। वहीं अपनी मांगों को लेकर ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ लिपिक सामूहिक अवकाश पर भी रहें। क्षेत्र के किशोरी, सीलिबावड़ी, अजबगढ़, बामनवास चौगान, क्यारा, भीकमपुरा, पिपलाई ग्राम पंचायत कार्यालयों पर सरपंचों ने तालाबंदी की।
अलावड़ा. कस्बा सहित आसपास के ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा पीडी खाता खोलने के विरोध में तिलवाड़ ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच परवीन और वार्ड पंचों द्वारा ताला लगाया गया। इधर अलावड़ा में सरपंच जुम्मा खां, उप सरपंच महेन्द्र शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय पर ताला लगाया, ईदपुर में सरपंच सुरेश सैनी द्वारा ताला लगाया और ललावंडी में सरपंच श्रीराम यादव द्वारा तालाबंदी की गई।
गढ़ीसवाईराम. पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय अधिकारों में कटौती के विरोध में गढ़ीसवाईराम राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सरपंच भारती बैरवा सहित सभी ग्राम पंचायत के वार्डपंचों ने तालाबंदी कर विरोध जताया। इस दौरान उप सरपंच मानसिंह चौहान, वार्ड पंच राधेश्याम यादव, ओमप्रकाश मीना, राजू साहू, विद्या देवी, ललिता देवी, पूजा देवी, सुनीता देवी, मोहर सिंह यादव, हरचन्द बैरवा सहित सभी वार्डपंच मौजूद थे।
सकट. ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा में बुधवार को सरपंच अंजना शर्मा व ग्राम पंचायत मोतीवाड़ा में सरपंच सुनीता मीणा के नेतृत्व में उपसरपंच व वार्ड पंचों ने पीडी खाते को बंद करने के विरोध में ग्राम पंचायत भवन पर सांकेतिक तालाबंदी कर प्रदर्शन किया।
कठूमर. पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर ताला जड़ कर काम बंद कर दिया। इस मौके पर कठूमर सरपंच शेरसिंह मीना, गारू सरपंच राजेश, सुरेंद्र गोयल, रेटा के गयालाल, बीरमा गुर्जर बडौदाकान, राजेंद्र देवी बसेठ, तारादेवी खेडामैदा, सुकेश गुर्जर मैथना, मोहन लाल शर्मा गुडडू मसारी, हेमा राजेंद्र कसाना सहित सभी सरपंचों ने पीडी खातो खोलने के विरोध में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर ताला बंदी की।
किशनगढ़बास. क्षेत्र के सरपंचों ने ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि ग्राम पंचायतों के खोले गए पीडी खातों का विरोध करते हुए ग्राम पंचायत पर तालाबंदी की गई है।
टहला. पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय अधिकारों में की जा रही कटौती के विरोध में ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच प्रेम बाला शर्मा ने तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपसरपंच बाबूलाल योगी, सत्यनारायण शर्मा, सोनू बैरवा, मूलीदेवी गुर्जर, लक्ष्मीदेवी, श्यामा देवी, मुकुट बिहारी, बद्री प्रसाद, महावीर प्रसाद आदि मौजूद रहे। बहादुरपुर: ग्राम पंचायत बहादुरपुर में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच संजय कुमार गर्ग ने सभी वार्ड पंच के साथ तालाबंदी कर सरकार के पीडी खाते खोलने का विरोध किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच इंदु शेखर, उप सरपंच वीरभान विरमानी, कबूल सैनी सहित सभी वार्ड पंच व ग्रामीण मौजूद रहे।
मालाखेड़ा. पंचायत समिति मालाखेड़ा व उमरैण के सरपंचों ने ग्राम पंचायतों में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत भवन में तालाबंदी होने से गुरुवार को आमजन के आवश्यक कार्य प्रभावित रहे।
नारायणपुर. ग्राम पंचायत नारायणपुर सहित कोलाहेडा, विजयपुरा, अजबपुरा सहित अन्य ग्राम पंचायत कार्यालयों पर सरपंचों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तालाबंदी की। वहीं क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी भी अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे। इस मौके पर नारायणपुर सरपंच मन्नी देवी, कोलाहेडा सरपंच अमिता यादव, अजबपुरा सरपंच प्रियंका नरुका, विजयपुरा सरपंच मोहन लाल वर्मा, उपसरपंच आकाश अग्रवाल, वार्ड पंच दिनेश भार्गव, घनश्याम गुर्जर व रवि सोलंकी आदि मौजूद रहे।
पेहल. कस्बा पेहल की ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच आशा चौधरी के नेतृत्व में पंचाें ने तालाबंदी की। सरपंच चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के ब्याज रहित पीडी खाते खोलने पांचवें वित्त आयोग की राशि ट्रांसफर नहीं करने एवं छठा वित्त आयोग का गठन करने के विरोध मे ग्राम पंचायत की ताला बंदी कर विरोध जताया गया है।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.