बदमाशों के हमले सें मौत:ड्यूटी से लाैट रहे कर्मी काे राेक बदमाशों ने किया हमला, माैत

अलवर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

एमआईए थाना इलाके की बख्तल की चाैकी-एमआईए मार्ग पर शनिवार रात करीब 8 बजे कंपनी से ड्यूटी कर बाइक से घर लाैट रहे 38 वर्षीय राजेश शर्मा काे अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में राेक हाॅकी से हमला कर दिया। हमले में उसके सिर में गंभीर चाेट लगी। इससे उसकी देर रात काे माैत हाे गई। वारदात के बाद बदमाश माैके से भाग गए।

मृतक राजेश शर्मा मूलरूप से सात खास राेड, हिसार, हरियाणा का रहने वाला था। वह एमआईए एरिया स्थित सिनर्जी स्टील कंपनी में ग्राइंडर का काम करता था। वह मूंगसका में किराए का कमरा लेकर परिवार के साथ रहता था।

वारदात के बाद कंपनी में माल खरीदने वाले छाेटू नाम के व्यक्ति काे राजेश घायल अवस्था में पड़ा मिला। वह उसे उसके कमरे पर छाेड़कर आया। परिजनाें ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहां देर रात चिकित्सकाें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि संबंध में मृतक के पुत्र पुलकित शर्मा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज लिया है।

वारदात में 2 से 3 बदमाश शामिल, मोबाइल छीना
हत्या की वारदात में 2 से 3 बदमाश शामिल हाेना सामने आया है। परिजनों का कहना था कि रास्ते में दो युवकों ने उसे रुकवाया ओर बाेले कि रास्ता बता दो। तभी बदमाशों ने उस पर हाॅकी से हमला कर दिया ओर मोबाइल छीन लिया। लेकिन, उसकी जेब से रुपए अन्य सामान नहीं लूटा ओर बदमाश फरार हाे गए।

पुलिस ने रविवार काे घटना स्थल का माैका मुआयना किया। पुलिस काे घटना स्थल पर खून के धब्बे मिले। वहीं एफएसएल टीम घटना स्थल से मृतक के ब्लड के सैंपल व अन्य साक्ष्य एकत्र किए है।