• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Reservation Decided By Lottery In 49 Wards Of The District, Who Will Be Able To Contest Elections From Which Ward, Know

अलवर में काेराेना के बीच चुनाव की लाॅटरी:जिले के 49 वार्डों में लॉटरी से आरक्षण तय, किस वार्ड से कौन लड़ पाएगा चुनाव, जानिए

अलवर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
लॉटरी निकालते अधिकारी। - Dainik Bhaskar
लॉटरी निकालते अधिकारी।

अलवर में काेराेना संक्रमण के बीच जिला परिषद व पंचायत समिति के वार्ड के चुनावों की तैयारी आगे बढ़ गई है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला परिषद के 49 वार्डों की लॉटरी निकाल आरक्षय तय हुआ है। जिससे यह पता चल गया है कि किस वार्ड से किस वर्ग का प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेगा। लॉटरी के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, अतिरिक्ति जिला कलक्टर सहित पार्टियों के नेता व अधिकारी मौजूद थे।

कइयों का बिगड़ा गणित
वार्ड की लॉटरी से कई वार्डों का गणित बिगड़ गया है। कुछ जगहों पर पुरुष की जगह महिला प्रत्याशी उतारने पड़ेंगे। लेकिन वहां पर पहले से पुरुष अपने वार्डों में चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए थे। कहीं महिला के नाम वार्ड आरक्षित हो गया तो कई वार्ड में आरक्षण पूरी तरह बदल गया। कुछ ओबीसी से सामान्य में तब्दील हो गए हैं। इस कारण नेताओं को वार्ड बदलने की नौबत आ गई है।

जिला प्रमुख की कुर्सी खाली
अलवर जिले में करीब डेढ़ साल से जिला प्रमुख की कुर्सी खाली है। कोरोना महामारी के कारण जिला परिषद के चुनाव नहीं हो सके हैं। इसके अलावा पंचायत समिति के वार्डों के चुनाव भी लटके हैं। अब कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है। जिसे देखते हुए सरकार चुनाव कराने की तैयारी में है। जबकि अलवर जिले में सबसे अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं।

एससी वर्ग के 9 वार्ड
वार्ड 15, 44, 39, 46, 30, 29, 20, 36, 10, जिसमें वार्ड 15, 39, 36 व 10 फीमेल एससी आरक्षित हुए हैं।

एसटी वर्ग के 4 वार्ड
वार्ड 12, 34, 19 व 28, जिसमें से 12 व 28 एसटी महिला वर्ग आरक्षित रहेंगे।

ओबीसी के 10 वार्ड
वार्ड 1, 2, 3, 18, 35, 14, 47, 13, 45, 49, जिसमें से 3, 35, 14, 47 व 13 नम्बर वार्ड महिला ओबीसी आरक्षित रहेंगे।

सामान्य वर्ग के 26 वार्ड
वार्ड 6, 16, 17, 26, 48, 11, 33, 37, 22, 23, 41, 4, 8, 31, 7, 24, 43, 5, 9, 32, 27, 25, 21, 38, 40 व 42, जिसमें से 6, 16, 17, 26, 48, 33, 37, 22, 41, 5, 27, 21 व 42 वार्ड महिला सामान्य के लिए आरक्षित रहेंगे।

खबरें और भी हैं...