कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर और कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी सहित काफी संख्या में लोग रविवार सुबह कंपनी बाग से साइकिल पर निकले। जयसमंद पर पहुंचकर गिटार पर युवाओं ने गीत गुनगुनाए।
यहां सद सिपाहियों ने पट्टेबाजी सहित अन्य करतब दिखाए। यह देखकर हर कोई दंग रह गया। मत्स्य उत्सव के चौथे दिन भी अनेक कार्यक्रम देखने को मिले। सूचना केंद्र में डाक टिकट प्रदर्शनी में छोटों से लेकर बड़ों के लिए बहुत कुछ सीखने को है। इसके प्रति रुचि होना जिज्ञासु बनाने वाली होती है।
साइकिल रैली के प्रति उत्साह
कंपनी बाग से जयसमंद बांध तक साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर वासियों ने साइकिल रैली में भाग लिया। साइकिल रैली को कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
5वीं डाक प्रदर्शनी रही खास
सूचना केंद्र में जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी पेक्स लगाई जाएगी। प्रवर डाक अधीक्षक जब्बार ने बताया कि प्रदर्शनी में दुर्लभ डाक टिकट प्रदर्शित किए गए है। इसमें देशभर के डाक टिकट संग्रहकर्ताओ ने भाग लिया है। कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और डाक विभाग के निदेशक अनुता शंकर कुमार ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी के पहले दिन डाक टिकट प्रदर्शनी पर सूचना केंद्र में ही सेमिनार आयोजित हुई। वही 28 नवंबर को स्कूल विद्यार्थियों के लिए चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सूचना केंद्र में होगा। चित्रकला प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से दो वर्गों में होगी। कक्षा 6 से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए विषय स्वच्छ भारत रहेगा।
जबकि कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विषय जल ही जीवन है। चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों को प्रतिभागी विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी आयोजन से एक दिन पहले तक डाक विभाग को देनी होगी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता दोपहर 1.15 बजे से होगी। इसमें एक स्कूल के 2 विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे।
जयसमंद पर पट्टेबाजी देखने को मिली
रामगढ़ से आए सद सिपाहियों ने पट्टेबाज़ी सहित कई तरह की कला का प्रदर्शन किया। यह सबके लिए खास रही। मार्शल आर्ट के जरिए बालकों ने करतब दिखाए।इस दौरान जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, एसडीएम सोहन सिंह नरूका, पर्यटन विभाग अधिकारी टीना यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी और शहरवासी मौजूद थे। रविवार शाम को महल चौक में म्यूजिकल नाइट के बाद समापन होगा।
डाक टिकट के 57 फ्रेम
अलवर स्टेट के कुल 80 टिकट लगाई गई हैं जो 1863 की है। 159 साल पुराने टिकट लगाई। इस प्रदर्शनी में कुल डाक टिकटों के 57 फ्रेम लगाए गए हैं जिसमें कुल 912 सीट लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कुल 8 प्रतिभागी हैं। जिनमें से चार अलवर के और चार जयपुर से हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.