अलवर यूनिवर्सिटी में भू-समाधि दूसरे दिन भी जारी:छात्र नेता बोले- टॉपर स्टूडेंट की कॉपी सार्वजनिक की जाए

अलवर13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
भू-समाधि दूसरे दिन जारी।

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्विवद्यालय अलवर में दूसरे दिन भी छात्रसंघ अध्यक्ष, संयुक्त सचिव ने भू-समाधि लेकर विरोध जारी रखा। छात्र नेता विष्णु चावड़ा ने कहा कि गोल्ड मैडेलिस्ट की कॉपियां सार्वजनिक की जाएं।

ताकि आमजन को यह पता चले कि आखिर वे कैसे लिखते हैं। पहले फेल होकर बाद में टॉपर कैसे आ सकते हैं। भू समाधि में दूसरे छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष गुर्जर व संयुक्त सचिव भी रहे।

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच ठेके पर हो रही

छात्र नेता विष्णु चावड़ा ने कहा कि विश्वविद्यालय की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच ठेके पर होने लगी है। यह पैसे लेकर नौकरी पाते हैं। अब छात्रों को पैसे लेकर पास करते हैं। बड़ा भ्रष्टाचार है। इसके अलावा तमाम छात्रों की समस्याएं हैं। छात्राें का भविष्य गड्ढे है।

इसलिए हम भू समाधि लेकर विरोध जताने लगे हैं। अब भी अफसरों के कानों पर जू नहीं रेंगती। छात्रों के भविष्य से सरोकार नहीं है। जब तक छात्रों की समस्या का निराकरण नहीं होता तब तक आंदोलन चलते रहेंगे। इसके लिए आगे की रणनीति बनाने में लगे हैं। ताकि सरकार जांच कराए।

समाधि स्थल पर मशाल भी है और नारे लिखी पट्टिकाएं भी लगी हैं।
समाधि स्थल पर मशाल भी है और नारे लिखी पट्टिकाएं भी लगी हैं।

छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि नौ दिन से धरने पर है। हमारी 6 मांगें थी। अब तक मांगों पर गोर नहीं किया गया। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती। हम आंदोलन करते रहेंगे।

अलवर यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं का भू-समाधि प्रदर्शन, VIDEO:बोले- मंत्री का बेटा टॉपर; छात्रसंघ अध्यक्ष को कर दिया था फेल