घनश्याम सैनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:राखी व्यापारी का अपहरण कर हत्या कर तिजारा के निकट शव फेंक गए थे

अलवर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मुख्य आरोपी गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

अलवर शहर में राखी व्यापारी व सट्टा कारोबारी की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी के सहित तीन को गिरफ्त में लिया है। पहले 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुकी हैं। 29 जुलाई को घनश्याम सैनी का अलवर शहर से अपहरण कर उसकी हत्या कर शव तिजारा के पास रोड किनारे फेंक दिया था। अब पुलिसने हत्या कांड में मुख्य अभियुक्त राजा उर्फ पप्पू सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 29 जुलाई 2022 को अनिल कुमार सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिताजी घनश्याम सैनी का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें मुख्य अभियुक्त राजा फरार चल रहा था। 7 अक्टूबर को क्यूआरटी के एसआई जितेंद्र कुमार को सूचना मिली कि घनश्याम सैनी हत्या कांड का अभियुक्त राजा अपने दो साथियों के साथ अलवर से निकलकर भिवाड़ी की तरफ एक कार से जा रहा है। जिस पर क्यूआरटी और डीएसटी अरावली विहार ने उनका पीछा किया तो कोटकासिम के पास उन अभियुक्तों को दबोच लिया।

पुलिस ने इस मामले में लादिया मोहल्ला निवासी पप्पू उर्फ राजा पुत्र पूरन सिंह राजपूत दिल्ली निवासी महादेव पुत्र जयदेव शर्मा एवं हरियाणा निवासी नवीन यादव पुत्र इंदर सिंह यादव को गिरफ्तार किया है । अभियुक्त अप्पू से गहनता से पूछताछ करने पर पाया कि घनश्याम सैनी का अपहरण करने के लिए पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त बलजीत को सूचना दी कि मैंने व मोंटी ने घनश्याम सैनी की अच्छी तरह रेकी कर कर ली है। हम इसे उठा सकते हैं। सुरेश से भी ज्यादा रुपया दे सकता है। इस के बाद घनश्याम सैनी का अपहरण कर 29 जुलाई 2022 को तिजारा के जरौली के जंगल में ले जाकर हत्या कर दी । पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति द्वारा इन्हें शरण दी थी उक्त नवीन यादव को गिरफ्तार किया गया । अभी तो नवीन यादव के अलावा अभियुक्त अप्पू को शरण देने वालों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है ।अप्पू के खिलाफ पूर्व में भी पांच मुकदमे दर्ज हैं