लिफ्ट से निकलते ही एक पालतू कुत्ते (लैब्राडोर) ने पिता और 12 साल की बच्ची पर हमला बोल दिया। उस दौरान कुत्ते की मालकिन साथ में थीं। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। इधर, सोसायटी अध्यक्ष की ओर से मामल शांत करवाया गया। परिवारों को पाबंद किया गया कि वे लिफ्ट में कुत्ते को लेकर नहीं जाएंगे। मामला अलवर शहर में रविवार सुबह 10 बजे का है।
गलती नहीं मान रही मालकिन
तिजारा रोड स्थित अपना घर शालीमार के एच ब्लॉक में छठी मंजिल पर मनीष गोयल (42) का फ्लैट है। इनका सैनिटरी का बिजनेस है। मनीष गोयल ने बताया कि वे छठे फ्लोर पर थे। ग्राउंड फ्लोर पर जाने के लिए बेटी चारूल (12) के साथ लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे। तभी एक महिला अपने पालतू डॉग (लैब्राडोर) के साथ लिफ्ट से निकली।
लिफ्ट से निकलते ही कुत्ते ने उनपर हमला बोल दिया। मनीष ने कहा- जब महिला को टोका तो वह बहस करने लगी। कुछ देर बाद डॉग दोबारा हमारी तरफ आया और मेरी बेटी चारूल की ओर झपट्टा मारा। चारूल बाल-बाल बच गई। वह रोने लगी। महिला को टोका तो वह नाराज हो गई और गलती मानने को तैयार नहीं थी।
गलती नहीं मानी तो थाने तक पहुंचा मामला
मनीष गोयल ने बताया कि सोसायटी में करीब 50 लोगों के पास पालतू कुत्ते हैं। इधर, रविवार सुबह करीब 11 बजे सदर थाने में शिकायत की गई। दोपहर इसकी शिकायत सोसायटी अध्यक्ष व अन्य सदस्यों से की। इसके बाद सारे मेंबर इकट्ठे हुए और डॉग मालिक के घर पहुंचे।
इधर, मामला इतना बढ़ गया कि सदर थाने से भी पुलिस मौके पर पहुंची और सोसायटी के लोगों को शांत कराया। पाबंद किया गया कि डॉग को लिफ्ट में लेकर कोई नहीं चढ़ेगा। तब जाकर मामला शांत हुआ।
अब सबको पांबद किया
सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप कालरा ने बताया कि डॉग मालिक अमित शर्मा अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद थाने में लिखकर पाबंद किया कि सोसायटी में डॉग मालिक अपने डॉग को मास्क पहनाकर घुमाएंगे। इसके साथ ही कोई भी डॉग को लिफ्ट में लेकर नहीं जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.