जयपुर में कर्मचारी की मौत पर सामूहिक अवकाश:कर्मचारी बोले मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, मौत संदिग्ध थी

अलवर4 महीने पहले
न्यायिककर्मी सामूहिक अवकाश पर रहे और निष्पक्ष जांच करने की मांग की।

जयपुर के NDPS कोर्ट में सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद बुधवार को प्रदेश भर में न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे। अलवर में भी सभी कमर्चारी एक जगह एकत्रित हुए। सबने कहा कि मामले की उच्च स्तर पर जांच हो। ताकि मौत का खुलासा हो सके।

अलवर न्यायिक कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से 1 दिन का सामूहिक अवकाश रख कर कार्य बहिष्कार किया गया है।। कर्मचारी संघ की और से कर्मचारी की निर्मम हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। कर्मचारी संघ के बैनर तले एकत्र हुए न्यायिक कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए मृतक सुभाष मेहरा को न्याय नहीं मिलने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है।

राजस्थान कर्मचारी न्यायिक संघ के संयुक्त सचिव मनोज जैमन ने कहा कि सुभाष मेहरा की मौत का रहस्य स्पष्ट नहीं हो सका है। सब अवकाश पर हैं। ताकि मृतक कर्मचारी को न्याय मिल सके। जहां शव मिला। वहां पूरी जांच हो। दूसरे कर्मचारियों ने कहा कि पूरा राजस्थान सहायक कर्मी की मौत के विरोध हैं। यह एक तरह से हत्या है। इसका खुलासा होना चाहिए। न्यायिकर्मी तब तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे जब तक मृतक को न्याय नहीं मिल जाएगा।