कृष्ण जन्माष्टमी के महोत्सव पर रामगढ़ में विशाल कलश यात्रा और मनमोहक झांकियों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए कृष्ण मंदिर रामगढ़ बस स्टैंड से लेकर दिल्ली रोड होते हुए पूरे रामगढ़ में झांकी का आयोजन किया, जिसमें यादव समाज के लोगों के अलावा भी सर्व समाज के लोग सम्मिलित हुए। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद रहा और व्यवस्था संभालने में सहयोग किया।
यादव समाज के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि झांकी रामगढ़ बस स्टैंड से होते हुए दिल्ली रोड होते हुए किले मोहल्ले और मेन बाजार से होते हुए वापस मंदिर की तरफ निकाली गई, जिसमें भगवान गणेश जी, भोलेनाथ मां पार्वती की छवि के साथ भोलेनाथ के गणों और भारत माता की छवि और राधा-कृष्ण जी की छवि के साथ गोपियों की और लगभग सभी देवी-देवताओं की छवि का प्रदर्शन झांकियों में किया गया, जिससे देख श्रद्धालु और भक्त गण भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन यादव, सतीश यादव, सूबेदार शमशेर सिंह, के साथ समस्त यादव समाज और क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु गण महिला पुरुष मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.