जमीन दान:कॉलेज को नहीं मिली जमीन, भामाशाह ने 4 बीघा दान की; छात्राओं व अभिभावकों को फायदा होगा

टपूकड़ा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • लेकिन कालेज के लिए जगह नहीं मिलने के कारण समस्या बनी हुई थी

कस्बा निवासी भामाशाह हरिओम गुप्ता ने गर्ल्स कॉलेज के लिए 4 बीघा जमीन दान की है। टपूकड़ा सरपंच प्रतिनिधि रमेश गर्ग ने बताया कि तिजारा विधायक संदीप यादव के प्रयासों के बाद गहलोत सरकार ने टपूकड़ा के लिए गर्ल्स कॉलेज की सौगात दी, लेकिन कालेज के लिए जगह नहीं मिलने के कारण समस्या बनी हुई थी।

ऐसे में टपूकड़ा निवासी भामाशाह हरिओम गुप्ता पुत्र रामधन गुप्ता ने झिवाणा रोड पर गर्ल्स स्कूल के पास ही मुख्य रोड पर करीब 4 बीघा भूमि (करीब 12 हजार वर्ग गज) जमीन दान देने का फैसला किया। बुधवार को तिजारा विधायक संदीप यादव के सामने भूमि देने की घोषणा की। इससे पहले हरिओम गुप्ता गर्ल्स स्कूल के लिए भी कुछ भूमि दान कर चुके हैं। गर्ल्स स्कूल व गर्ल्स कॉलेज आसपास होने से छात्राओं व अभिभावकों को फायदा होगा।