पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
डिस्काॅम के बिजली चाेरी निराेधक थाने की ओर से जिलेभर में बिजली करते हुए 12 जनाें के खिलाफ जांच कर वीसीआर बनाई गई हैं। थाना प्रभारी वली माेहम्मद ने बताया की एक्सईएन कुलेश्वरसिंह के निर्देशन पर चिखली पंचायत समिति के दाद निवासी गलजी पुत्र मनजी पटेल पर 6275, गुवेड़ निवासी देवाराम पुत्र जीवा राेत पर 5920, सुदंरपुर निवासी नाथा पुत्र कचरा पटेल 6787, गुमानपुरा निवासी गाेमाजी 11839, पगारा निवासी रणछाैड़ पुत्र रामजी 10611, देवल मालीफला निवासी कांतिलाल पुत्र देवाजी मनात 10113, घुघरा निवासी बसु पुत्र लक्ष्मण काेटेड़ 8940, माेकरवाड़ा निवासी हीरा पुत्र माेगाजी पटेल 8940, कराैली निवासी शंकरलाल पुत्र वालजी खराड़ी 11791, गुवेड़ निवासी मावजी पुत्र नगजी ननाेमा 10096, बुकडसेल निवासी पदमजी पाटीदार 19787 और संचिया निवासी नारायण पुत्र नानजी भगाेरा पर 4424 रुपए का जुर्माना लगाया गया। यह जुर्माना संबंधित एईएन ऑफिस में सात दिन में जमा नहीं कराने पर संबंधित को नियमों के तहत गिरफ्तारी भी किया जा सकेगा।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.