अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक सप्ताह:एसीबी ग्रामीणों में लाएगी सजगता

डूंगरपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

एसीबी राजस्थान के डीजी भगवानलाल सोनी ने नवाचार करते हुए अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक सप्ताह के तहत सजग ग्राम योजना का साेमवार काे शुभारंभ किया है। योजना के तहत एसीबी की हर यूनिट अपने-अपने जिले में एक गांव गोद लेकर ग्रामीणाें के बीच जाकर एसीबी के अधिकारी उनमें सजगता लाएंगे। एसीबी की कार्यप्रणाली का टोल फ्री नंबर 1064 के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को बताएंगे कि गांव के विकास के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हमेशा सहयोग के लिए तैयार है। विकास के सरकारी कार्यों में अगर कोई अधिकारी या कार्मिक रिश्वत मांगता है तो आप सीधा हमें बताएं। अगर विकास कार्यों में कोई अड़चन आ रही है या ऊपरी स्तर पर या जिला मुख्यालय स्तर पर विकास के कार्यों को लेकर या बिल पास करने के लिए अड़चनें आ रही है तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सूचित करें। ब्यूरो हर समय सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, राजस्थान द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त “सजग ग्राम” योजना के अंतर्गत एसीबी राजस्थान की टीम ने कुल 51 गांवों को प्रदेश में गोद लिया हैं।