साईकिल वितरण:सरकारी स्कूलों की छात्राओं को साइकिलें दी

डूंगरपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगर सारण में साईकिल वितरण हुआ। मुख्य अतिथि देवशंकर रोत, अध्यक्ष सरपंच कमला देवी रोत, विशिष्ट अतिथि रूपलाल रोत, चतुरा रोत थे। प्रधानाचार्य सूरज पाटीदार के सानिध्य में अतिथियों द्वारा 120 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की गई। संचालन रमेश कटारा व आभार कल्पेश जैन ने जताया। कार्यक्रम में बाबूलाल बरंडा, हायुमेन रोत, राय सिंह डामोर आदि मौजूद थे। बिछीवाड़ा। माध्यमिक विद्यालय बीजुड़ा में साइकिल वितरण समारोह हुआ। सरपंच विक्रम होता, संस्था प्रधान पवित्र कुमार अादि माैजूद थे। धम्बोला। राउमावि झलाई में मंगलवार को साइकिल वितरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में एसडीएम हनुमानराम चाैधरी का अातिथ्य रहा। संस्था प्रधान वालचंद ने माैके पर अाए तहसीलदार जगदीशचन्द्र बामणिया, बीडीअाे एवं सरपंच बाबूलाल डामोर का स्वागत किया। वहीं अतिथियाें के हाथाें से पात्र बालिकाअाें काे साइकिले वितरित की गई।