पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नाथ समाज की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को दिवड़ा बड़ा के गोरेश्वर मैदान मे गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि नाथ समाज के जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ थे। आयोजक कमेटी के निलेश नाथ दिवड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमीफाइनल मैच में गलियाकोट ने ओबरी को और डूंगरपुर ने सागवाड़ा को हराया। वहीं फाइनल मुकाबला गलियाकोट और डूंगरपुर के बीच हुआ इसमें डूंगरपुर टीम विजेता और गलियाकोट चोखला उपविजेता रही। संचालनकर्ता उपेन्द्रनाथ आंतरी ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 144 रनों का योगदान रहा। इसमें उन्होंने पहले दिन खेले गए मैच में 96 रनों की शानदार पारी के साथ मैन ऑफ द सीरीज संदीप रावल ने अपने नाम की। इस अवसर पर महेश नाथ बरबोदानिया, विनोद रावल, हेमेंद्र रावल, दीपक नाथ भेमई और डूंगरपुर चौखलों के सभी चौखला अध्यक्ष की उपस्थिति रही।
राउमावि खेल मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार को इवनिंग क्लब पीठ व नवाब क्लब सीमलवाड़ा के बीच खेल गया। इवनिंग क्लब ने 12 ओवर में 119 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में नवाब क्लब सीमलवाड़ा 111 रन पर सिमट गई। इवनिंग क्लब की ओर से प्रियराजसिंह एवं प्रक्रम सिंह ने 24-24 रनों का योगदान दिया।
कल्पेश प्रजापत ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। वही नवाब क्लब के शफीक पठान ने 32 रन मारे। प्रतियोगिता में मेन ऑफ द सीरीज तौसीफ पठान, मैन ऑफ द मैच कल्पेश प्रजापत, बेस्ट आल राउंडर सुनील नाई घाेषित किए। समापन समारोह के दाैरान देवराज सिंह शक्तावत माैजूद रहे। संचालन विक्रांतसिंह और आभार प्रदर्शन अरविन्द पाटीदार ने किया। स्वर्गीय सुरेन्द्रसिंह स्मृति मेंं चल रही क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के तहत तीसरे दिन गुरुवार को पहला मैच टेकन इलेवन बनाम बड़ौदा के बीच हुआ। इसमें बड़ौदा विजय रही। बडौदा टीम के हिंमाशु मेन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मुकाबला सलुम्बर फोरेस्ट बनाम आरजे फाइनेंस रायकी के बीच खेला गया। इसमें आरजे फाइनेंस रायकी विजेता रही। सुगी मेन ऑफ द मैच रहे।
तीसरा मैच बस्सी इलेवन वर्सेस काजावाड़ा के बीच में खेला गया। इसमें विजेता काजावाडा रही तथा गोपाल मेन ऑफ द मैच रहे। चौथा मैच सांई कंन्सट्रक्शन फतेहपुरा बनाम टोकर के बीच खेला गया। इसमें सांई कंन्सट्रक्शन फतेहपुरा विजेता रही। वीरेंद्र सिंह मेन ऑफ द मैच रहे। पांचवा मैच करवासा इलेवन बनाम केजीएफ क्लब उस्मानिया के बीच हुआ। इसमें करवासा इलेवन ने जीत हासिल की। वहीं, जितेन्द्रसिंह मेन ऑफ द मैच रहे। अंतिम मैच झल्लारा इलेवन बनाम देवली इलेवन के बीच हुआ इसमें झल्लारा ने जीत प्राप्त की। रूपेश पटेल मेन ऑफ द मैच रहे।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.