केन्द्रीय विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। आजकल के तनाव भरे माहौल में परीक्षाओं के नजदीक आने पर विद्यार्थी वर्ग एक अतिरिक्त तनाव व दबाव को महसूस करने लगते हैं। इसी तनाव को दूर करने प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से संवाद किया।
प्राचार्य केके चंद्रा के निर्देशन में लाइव प्रसारण को देखने की तैयारियां की गई। इधर, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल डूंगरपुर के बच्चों ने भी तनावमुक्त परीक्षा को लेकर टिप्स लिए। सागवाड़ा. जवाहर नवोदय स्कूल ठाकरड़ा में प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पर चर्चा के संबोधन को स्कूल के एमपी हॉल में दिखाया गया। 500 विद्यार्थी और स्टाफ के 40 शिक्षकों के अलावा अभिभावक शामिल हुए।
संजय हडात पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने
पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान डूंगरपुर संगठन की नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक कांफ्रेंस हॉल सर्किल ऑफिस में रखी गई। सभी अभियंताओं की सर्वसम्मति से अध्यक्ष संजय हडात, उपाध्यक्ष कपिल पाटीदार, सचिव नवीन पाटीदार, सह सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष रोनक पंड्या, मीडिया प्रभारी गिरिश शर्मा, सह मीडिया प्रभारी निखिल भावसार तथा संरक्षक में विनोद दोशी, सुशील शर्मा, कमलेश्वर शर्मा, हर्षद पंचाल तथा सीएल रोत को चुना गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.