सफल ऑपरेशन कर जान बचाई है:सर्वाइकल एक्टोपिक प्रेग्नेंसी में सफल ऑपरेशन कर जान बचाई

डूंगरपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सिद्धी विनायक हॉस्पिटल आसपुर ने एक गर्भवती महिला का सर्वाइकल एक्टोपिक प्रेग्नेंसी केस में सफल ऑपरेशन कर जान बचाई है। हॉस्पिटल के निदेशक निकुंज प्रेमशंकर जोशी ने बताया कि नर्वदा मीणा पत्नी मावजी मीणा निवासी मोवाई बनकोडा, उम्र 27 वर्ष, पूर्व में 3 बच्चों की मां है। कुछ दिन पूर्व पेट दर्द की शिकायत के साथ हॉस्पिटल में आई थी।

वहां डॉक्टर नीरव माहेश्वरी ने सोनोग्राफी जांच कर बताया कि प्रसूता के गर्भ ठहरा लेकिन वह गर्भ गर्भाशय में नहीं ठहरा था। साथ ही असामान्य रूप से वह फैलोपियन ट्यूब में भी नहीं था। बल्कि यह गर्भ गर्भाशय के मुख ( सर्विक्स ) पर था। ऐसी परिस्थिति में प्रसूता के जीवन के लिए जान लेवा थी। परिजनों को स्थिति से अवगत कराया।

उनकी सहमति पर तुरंत ऑपरेशन किया गया। असामान्य रूप से ठहरे शिशु को बच्चेदानी समेत बाहर निकाला। इस दौरान ईश्वर कटारा ने ओटी असिस्टेंट का कार्य किया। ऑपरेशन कर डॉक्टर नीरव माहेश्वरी ने बताया कि लाखो में किसी के साथ ऐसा होता है। मेडिकल भाषा में इसे सर्वाइकल एक्टोपिक प्रेग्नेंसी कहते है।