• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Dungarpur
  • The Woman Went To The Shop To Get The Goods, The Husband Hanged Her By Making A Noose From Her Sari, The Father's Shadow Was Raised By The 3 Children; Relatives Did Not Express Doubt On Death

महिला के घर से जाते ही पति ने की आत्महत्या:महिला दुकान पर सामान लेने गई, पति ने उसकी साड़ी से फंदा बनाकर लगाई फांसी, 3 बच्चों से उठा पिता का साया; परिजनों ने नहीं जताया मौत पर संदेह

डूंगरपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मौके पर कार्रवाई करती पुलिस। - Dainik Bhaskar
मौके पर कार्रवाई करती पुलिस।

पत्नी दुकान पर सामान खरीदने चली गई और पीछे से पति ने उसकी साड़ी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। मौत से उसके 3 बच्चों से पिता का साया उठ गया और परिवार में मातम का माहौल पसरा हुआ है।

पुलिस के अनुसार सेरावाड़ा निवासी कांति कलासुआ ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका बड़ा बेटा सुरेश, उसकी पत्नी और तीन बच्चे अलग घर में रहते हैं। बुधवार सुबह सुरेश की पत्नी घर का सामान लाने के लिए दुकान पर गई थी।

बच्चे बाहर खेल रहे। इसी दौरान सुरेश ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और पत्नी की साड़ी से ही फांसी का फंदा लगाकर लटक गया। सामान खरीदने के बाद जब उसकी पत्नी लौटी तो देखा कि सुरेश फंदे पर लटका हुआ है, जिस कारण उसकी मौत हो गई थी।

घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए। बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। परिजनों की ओर से मौत पर किसी तरह का कोई संदेह नहीं जताया गया है। वहीं आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

खबरें और भी हैं...