कुएं में गिरने से किसान की मौत हो गई। युवक मंगलवार को पानी लेने गया था। इस दौरान अचानकर पैर फिसलने से गिर गया। गांव वालों ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
दोवड़ा थाना एएसआई तेज सिंह ने बताया कि हादसे में डूंगरा के रहने वाले 20 साल के किसान योगेश पुत्र भगवान परमार मीणा की मौत हो गई। वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह खेतों में पाली बनाने का काम करने गया था। इस दौरान खेतों में काम कर रहे कमलेश परमार को बताकर शौच करने चला गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर कमलेश उसे ढूंढने निकला। कुएं में योगेश की चप्पलऔर पानी की बोतल तैर रही थी। ऐसे में योगेश के कुंए में गिरने की आशंका जताई। सूचना पर आस-पास के लोग आए और तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.