खेतों में रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। डूंगरपुर जिले में 74 हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा गया। डेढ़ महीने में 59 हजार 780 हेक्टेयर में बुवाई पूरी कर ली गई है। जो टारगेट का 81 प्रतिशत है। 14 हजार 220 हैक्टेयर में बुवाई का काम बाकी है, हालांकि अभी किसान खेतों में जुटे हुए है और बुवाई का काम कर रहे है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि रबी की फसलों में गेहूं और चना की सबसे ज्यादा बुवाई हो रही है। 55 हजार हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई का टारगेट रखा है, जिसके मुकाबले 45 हजार हैक्टेयर पर बुवाई हो गई है। 15 हजार हैक्टेयर में चना की बुवाई की गई है। इसके अलावा जौ, सरसों की फसल कर रहे है, उसका क्षेत्रफल काफी कम है।
किसान डायालाल पाटीदार ने बताया कि मौसम का साथ रहा तो इस बार गेंहू के साथ ही कई सब्जियां भी की है, जिससे उपज अच्छी मिलने की उम्मीद है। महिला किसान लाली देवी ने बताया कि बड़े खेतों में तो गेंहू किया हैं, लेकिन घर के पास छोटी जोत में मैथी, धनिया, पालक जैसी सब्जियां की है, जिसे रोजाना बाजार में बेचकर परिवार का खर्चा निकलता है।
कितने हैक्टेयर में कितनी फसलें होगी
11 हजार क्विंटल गेहूं और 600 क्विंटल चना बांटा
उप निदेशक कृषि गौरीशंकर कटारा ने बताया कि इस बार किसानों को गेहूं और चना बीज का वितरण किया गया है। सबसे ज्यादा 11 हजार क्विंटल गेहूं बीज किसानों को अनुदानित रेट पर दिया गया है। 600 क्विंटल चना बीज का वितरण भी किया गया है। दोनों बीज उन्नत किस्म के है। जिससे किसानों की पैदावार बढ़ेगी और किसानों को फायदा होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.